जिले के प्रसिद्ध महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय मुज़फ़्फ़रपुर के बीएड इकाई से विभिन्न विद्यालयो मे लेशन प्लान के लिए आई छात्रा का सफल प्लान होने पर उन सभी प्रशिक्षु द्वारा राजकीय उत्करमित मध्य विद्यालय मुशहरी मुज़फ़्फ़रपुर मे विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमे कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान से की गयी वहीं मंच का संचालन नुज़हत और रुकैया ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन भी दोनों ही ने की इस करी मे विद्यालय मे अध्यनरत छात्र छात्रा ने एक से एक गाना और नृत्य कला प्रस्तुत की वहीं विद्यालय और महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षिका ने भी अपने अपने वक्तव्य रखे और साथ ही लोगो ने गीत संगीत भी गाई तो वहीं बच्चों के बीच उन सभी प्रशिक्षुओ ने बिस्किट का वितरण किया और अतिथियों को सम्मानित किया वहीं प्रशिक्षुओ से बच्चे लाभांवित काफी हुई वहीं उन सभी प्रशिक्षु के जाने के गम मे छोटी छोटी बच्चियाँ भावुक भी होती हुई दिखी अन्ततः सभा की समाप्ति रास्त्रगान से किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्य प्रकाश गुप्ता और एमडीडीएम कॉलेज के सभी शिक्षकों ने उन सभी प्रशिक्षुओं के कार्य को कुशलता पूर्वक सराहा और उन सभी के उज्ज्वल भवीष्य की कामना की इस अवसर पर डॉ रंजीत, डॉ सुधांशु, प्रो रविशेखर,डॉ हरिशंकर विकास कुमार, दुर्गेश कुमार, निसारुद्दीन, सुनील, साजिया, शालिनी, कल्याणी, रतन प्रिया सहित प्रशिक्षु अंकिता, रुकैया, नुज़हत,पूजा, अलका, सुमन, अंजली, सोनम, बुलबुल, अर्चना आदि सहित विद्यालय के छात्र छात्रा मौके पर मौजूद थे।
राशिद रेज़ा की रिपोर्ट