बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर बिहार यूनिवर्सिटी मुज़फ़्फ़रपुर के उर्दू इकाई के निवर्तमान विभागाध्यक्ष प्रो मो अशरफ इमाम 28 फरवरी को सेवनिवृत हो गए जिसके बाद बीआरएबीयू मुज़फ़्फ़रपुर के उर्दू इकाई का विभागाध्यक्ष प्रो डॉ सैयद आले ज़फ़र को बनाया गया है इस बाबत कुलपति प्रो दिनेश चंद्र रॉय ने इसकी एक अधिसूचना जारी की है जिसके बाद से तमाम तर उस से संबंधित लोगों ने उन्हे मुबारकबाद पेश की है उधर गुरुवार को उन्होंने पद भार ग्रहण किया और मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा की मेरी पहली प्रथमिकता होगी की वर्ग का संचालन नियमित तौर पर ससमय सुचारु रूप से सुनिश्चित हो बच्चों की उपस्थिति हर हाल मे राज्यभवन के गाइडलाइन के अनुसार 75 प्रतिशत हो सके इस पर खास फोकस मेरी रहेगी साथ ही बच्चों के परिणाम और उत्कृष्ट प्रदर्शन पूरे डिपार्टमेंट मे सबसे अच्छा कैसे हो इन सब बिंदुओं पर हम सभी मिलकर कार्य करेंगे आपको जानकारी के लिए बता दूँ की प्रो सैयद आले ज़फ़र इस विभाग मे 2003 मे वो लैकचरर के पद पर जॉइन किये थे उसके बाद वो एशोसियेट प्रोफेसर बने उसके बाद से वो पदोन्नति कर लगातार बीस वर्षो से अधिक से इसी विभाग मे अपनी सेवा देते आ रहे हैं, विदित हो की प्रो सैयद आले ज़फ़र की कई पुस्तके विभिन्न यूनिवर्सिटी के सिलेबस मे शामिल हैं जैसे ही इस संबंध मे अधिसूचना जारी हुई छात्र छात्रा सहित सभी प्राध्यापक मे खुशी का माहौल कायम हो गया सभी उन्हे मुबारकबाद पेश करने पहुँच गए उधर निवर्तमान विभागाध्यक्ष प्रो अशरफ इमाम के सेवनिवृत होने पर उन्हे विभाग की ओर से शाल बुके एवम अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया और उनके लंबी उम्र और दीर्घायु सतायु की सभी ने कामना की इस अवसर पर प्रो फारूक अहमद सिद्दीकी, प्रो अबूजर कमलुद्दीन, प्रो मो अशरफ इमाम, प्रो हामिद अली खान, प्रो महबूब इक़बाल, प्रो अमानुल्लाह, प्रो सैयद आले मुज़्तबा समेत कई अन्य लोगों ने मुबारकबाद पेश की।
राशिद रेज़ा की रिपोर्ट