
मोतिहारी, राजन द्विवेदी।
भारतीय कला और संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं अमूल्य योगदान के लिए देश-विदेश में चर्चित अंतरराष्ट्रीय रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार को वर्ष 2025 का डॉ. बी. आर. अंबेडकर राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया गया है। यह सम्मान ग्लोबल आईकॉन ऑफ इंडिया ई-मैगजीन की ओर से प्रमाण पत्र संख्या जी II/डीबीआरबीएआरएस /2025/92 के अंतर्गत दिया गया।
ग्लोबल आईकॉन ऑफ इंडिया द्वारा ईमेल के माध्यम से मधुरेंद्र कुमार को इस सम्मान की औपचारिक सूचना देते हुए बधाई संदेश प्रेषित किया गया। साथ ही डाक द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र, सम्मान मेडल एवं स्मृति चिन्ह भेजकर वर्ष 2025 के डॉ. भीमराव अंबेडकर राष्ट्रीय सम्मान से विधिवत सम्मानित किया गया।
डॉ. भीमराव अंबेडकर राष्ट्रीय सम्मान मिलना उनके निरंतर परिश्रम, रचनात्मक साधना और कला के प्रति समर्पण का प्रतीक है। इस उपलब्धि पर कला जगत, सामाजिक संगठनों और उनके प्रशंसकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए इसे बिहार सहित पूरे देश के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया है।
