कूर्था (अरवल) स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के कुर्था नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष नगर पंचायत के दर्जनों सफाई कर्मियों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान सफाई कर्मियों ने ठेकेदार व कार्यपालक पदाधिकारी पर मनमानी के आरोप लगाते हुए कहा है कि नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी व ठेकेदार के मिली भगत से सफाई कर्मियों को बेवजह परेशान किया जा रहा है और मनमाने तरीके से कार्य भी लिया जा रहा है। जो राज्य सरकार के नियमों के खिलाफ है इस संबंध में प्रदर्शन कर रहे अभिजीत कुमार, उमेश कुमार, पवन कुमार, सुरेंद्र कुमार, ललित देवी, सुकृति कुमारी, देवी कुमारी, उर्मिला कुमारी ने संयुक्त रूप से बताया कि राज्य सरकार मजदूरों से 8 घंटे काम लेती है लेकिन नगर पंचायत के ठेकेदार व कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा हम लोगों से मनमाने तरीके से कम लिया जाता है और पूर्व में हम लोगों को खाते में राशि आती थी लेकिन अब नगद राशि दी जा रही है। हालांकि इन सारे समस्याओं को लेकर जब सफाई कर्मियों ने विगत दिनों विरोध किया तो दो सफाई कर्मियों को जबरन हटा दिया गया और लगातार ठेकेदार व कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा धमकी भी दिया जाता है कि ज्यादा तुम लोग अपने हक अधिकार की बात करोगे तो तुम्हें हटा दिया जाएगा। जिसके वजह से हम लोगों को हमेशा चुप कराया जाता है सफाई कर्मियों ने कहा कि पूर्व में हम लोगों के खाते में पैसा आता था लेकिन तीन माह से कार्यपालक पदाधिकारी व ठेकेदार के मिली भगत से हम लोगों के हाथ में नगद पैसे मिलते हैं उसमें भी 378 रुपए प्रतिदिन की जगह 330 रुपए ही दिए जाते हैं और 8 घंटे से ज्यादा हम लोगों से कम लिए जाते हैं मानो कई प्रकार के समस्याएं हम लोगों को ठेकेदार और पदाधिकारी के द्वारा दिया जाता है उन्होंने कहा कि समय रहते अगर हम लोगों की समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो ठेकेदार व कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलाएंगे।