रामपुर मनिहारान/सहारनपुर/उप्र/पार्टी हाइ कमान के निर्देश पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बाबरी ध्वंस 6 दिसम्बर को शौर्य दिवस के रूप में मनाया इस मौके पर आतिशबाजी के साथ मिष्ठान भी वितरित किया गया।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


शनिवार को शिवसेना हाइकमान के निर्देश पर क्षेत्र के ग्राम घाटेड़ा में कार्यकर्ताओं ने 6 दिसंबर बाबरी ध्वंस दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी छोड़कर हर्ष व्यक्त करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुँह मीठा कराया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष सोनू तौमर ने पार्टी की एकता व अखंडता पर बल देते हुए कहा हमें बाला साहेब ठाकरे जी के आदर्शों पर चलकर उनकी नीतियों का जन जन में प्रचार प्रसार करना है और संगठन के विस्तार को बढ़ाने का काम करना है। उन्होंने कहा कि शिवसेना कार्यकर्ता प्रतिवर्ष बाबरी ध्वंस 6 दिसंबर को शौर्य दिवस के रूप में मनाकर ठाकरे जी व उनकी नीतियों को भी स्मरण करते हैं। इस दौरान मंडल उपाध्यक्ष शिवकुमार सक्सैना, विशाल कुमार, बिजेन्द्र सँवई, सोनू रोहिल्ला, गगन कुमार, विशाल पँवार, आशुपाल, अंकित शर्मा, भीम पँवार, राहुल पँवार, विवेक पँवार, नितिन आदि सहित मंडल,/जिला/नगर/तहसील व ब्लाक स्तर के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।