चंपारण की खबर:::बिहार में भू माफियाओं का आतंक, मेरे ड्राइवर को भी पीटा : मंत्री

Breaking news News बिहार


पुलिस पर अपराधियों का साथ देने का लगाया आरोप


बेतिया, राजन द्विवेदी।


 बिहार में भले ही एनडीए की सरकार है, लेकिन पुलिस अपने मंत्रियों की भी नहीं सुन रही है। यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि खुद बीजेपी विधायक सह बिहार सरकार के मंत्री नारायण प्रसाद ने अपना रोष और गुस्सा प्रकट करते हुए यह आरोप लगाया है। मंत्री ने बेतिया पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि भू-माफिया के खिलाफ शिकायत करने पर भी एक्शन नहीं लिया जा रहा है।  मंत्री सह नौतन विधायक नारायण प्रसाद का कहना है कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत हरदिया में एक भू-माफिया ने रास्ता को अतिक्रमण कर सैकड़ों लोगों को परेशान कर रखा है। इसकी जानकारी मैंने खुद मुफस्सिल थानाध्यक्ष को दी थी, लेकिन वह घटनास्थल पर नही पहुंचे।
विधायक ने कहा है कि भू-माफिया ने सरकारी रास्ते का अतिक्रमण कर लिया है। जिसके बाद मैंने डीएसपी और एसपी को खुद सूचना दी।  एसपी से मैंने पूछा कि लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज है या नहीं। उसके बाद थानाध्यक्ष ने फोन कर मामले की जानकारी ली और मुफस्सिल थाना घटनास्थल पर पहुंची। जमीन पर अतिक्रमण होने से लगभग 100 किसानों का रास्ता बंद हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि बीते 2 जनवरी 2026 को भूमि माफिया जमीन पर काम कर रहा था। इस दौरान मंत्री के ड्राइवर आशीष कुमार वहां पहुंचे तो उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया गया। इसके बाद मंत्री नारायण प्रसाद ने फिर इस घटना की सूचना बेतिया एसपी और डीएसपी को दी।