चंपारण की खबर ::शराब माफिया के खिलाफ पुलिस का अभियान, देशी शराब के धंधेबाज को दबोच कर भेजा जेल

Breaking news News बिहार


मोतिहारी, राजन द्विवेदी।

जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में शराब कारोबारियों पर नकेल कसने को लेकर पुलिस इलाके में लगातार विशेष अभियान चला रही है। इस क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक शराब कारोबारी लखु मांझी को 150 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में तुरकौलिया थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी ने बताया कि लखु तुरकौलिया थाना क्षेत्र के परसौना गांव में रहकर शराब बेचने का काम करता था। लेकिन वह मूल निवासी पिपरा कोठी थाना क्षेत्र के सुरजपुर गांव का है। जिसे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। शराब धंधेबाजों के विरुद्ध आगे भी छापेमारी अभियान जारी रहेगा।