शकूराबाद थाना क्षेत्र में बीते दिनों बालू लदा ट्रैक्टर को वायरल विडियो में आया नया मोड़।

Breaking news बिहार

ग्रामीणों ने वायरल विडियो को शरारती तत्वों की बताया कारामात।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -रतनी – शकूराबाद थाना क्षेत्र में बीते दिनों बालू लदा ट्रैक्टर को पुलिस द्वारा छोड़े जाने की मामला में बात सच सामने आया है। उक्त विडियो में बालू लदा ट्रैक्टर के पिछे पिछे पुलिस गाड़ी चल रहा था। पर॑तु हकीकत मामला कुछ ग्रामीणों द्वारा नाम न छापने के सवाल पर जानकारी मिली कि जो ट्रेक्टर बालू लदा था वो टे॑डर बालू घाट से सिकंदर पुर अनलोड के लिए आया था,कि किसी ने पुलिस को अबैध बालू की सूचना दे दी। सुचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच रहा था कि,बालू अनलोड कर रहा ट्रैक्टर चालक आधा बालू गिरा कर पुलिस को देख,डर के मारे भाग चला,और गाड़ी को बलदैया नदी में छोड़ फरार हो गया। वही पुलिस भी पिछा कर नदी से ट्रैक्टर को किसी तरह बाहर निकाल ले जाने वाले ही थे, कि गाड़ी मालिक को जानकारी मिली।आनन फानन में गाड़ी मालिक मौके पर पहुंच बालू का चालान दिखा गाड़ी को छुड़ा लें गया। वही उनलोगो ने बताया कि इसी बीच कुछ शरारती लड़कों ने ट्रैक्टर और पुलिस गाड़ी को विडियो बना लिया और वायरल कर दिया। इस सम्बंध में थाना अध्यक्ष से बात किया गया,और जानकारी लिया गया तो उन्होंने ने भी सारी बातों की जानकारी देते हुए वायरल विडियो का ख॑डन कर सारी बातों से अवगत कराया।