शिवहर:: गैस ब्लास्ट से दुकान और टेंपो जलकर खाक, लाखों की क्षति

Breaking news News बिहार


शिवहर ।

जिले के तरियानी प्रखंड के छतौनी पंचायत में रात 12:00 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। नरेश साहनी की दुकान में गैस ब्लास्ट हुआ, जिससे लाखों की क्षति हुई है। टेंपो भी क्षतिग्रस्त हो गई। गैस ब्लास्ट की आवाज से आसपास के लोग जाग गए। लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। दुकान में रखे सामान, अनाज, और अन्य जरूरी चीजें आग में जलकर खाक हो गए। प्रशासन और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन नुकसान हो चुका था। परिवार का कहना है कि गैस सिलेंडर में लेजर होने के कारण हादसा हुआ। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन दिया है।