DA Hike : सरकारी कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, DAमें हुई 4% की बढ़ोत्तरी

Breaking news

 DA Hike  : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने के बाद अब छग स्टेट पॉवर कंपनी ने अपने नियमित कर्मचारियों व अधिकारियों को तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने कर्मचारियों अधिकारियों के मंहगाई भत्ते में 4 फीसदी वृद्धि की है, इसके बाद बिजली कर्मचारियों का महंगाई भत्ता केन्द्र के समान 46 से बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया है। बढ़ी हुई दरों का लाभ अप्रैल से मिलने लगेगा।

  • छत्तीसगढ़ सरकार ने बिजली विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों का भी 4 फीसदी महंगाई बढ़ा दिया है, इसके बाद बिजली कर्मियों का कुल डीए केन्द्र के समान 50 फीसदी हो गया है। इस संबंध में स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने आदेश  भी जारी कर दिए। फैसले बाद संशोधित दर के मान से महंगाई भत्ते का नियमित भुगतान माह मार्च 2024 के वेतन के साथ किया जाएगा, जो अप्रैल में मिलेगी।
  • महंगाई भत्ता का लाभ एक जनवरी 2024 से मिलेगा, ऐसे में जनवरी फरवरी 2024 का बकाया डीए एरियर का भुगतान माह मार्च और अप्रैल महीने के वेतन के साथ दो समान किश्तों में दिया जाएगा।डीए वृद्धि का लाभ मार्च 2024 में सेवानिवृत्त हो रहे रिटायर कर्मचारियों को भी एरियर्स के साथ मिलेगा।