
पटना: राजधानी पटना के बाढ़ क्षेत्र से एक साल पहले प्रेम प्रसंग में घर से गायब हुई युवती की बेदर्दी से गला रेत कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को बेलछी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोरारी गांव के सिरादी खंधा के पइन के पानी से बरामद किया। युवती के हॉरर किलिंग की चर्चा है। हत्या को लेकर लड़की अथवा लड़के के परिजनों पर शक की सुई घूम रही है। बेलछी थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया हत्या के कारणों और उसमें शामिल आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
भदौर थाना क्षेत्र के माया बीघा गांव निवासी विजय शर्मा की 20 वर्षीय पुत्री बोधि कुमारी करीब एक वर्ष पहले गांव के लिए एक लड़के साथ भाग गई थी। परिजनों ने शुरुआत में युवती की तलाश की थी। लेकिन लड़के साथ भागने की भनक लगने पर परिजनों ने युवती की खोज खबर लेना छोड़ दिया था। भदौर थाने में इसकी सूचना भी दर्ज नहीं कराई गई थी। इसी दौरान शनिवार की सुबह को बेलछी थाना क्षेत्र के कोरारी खंधा में युवती का शव मिला। जिस स्थान पर युवती का शव मिला वह उसके ननिहाल एकडंगा गाव के समीप है। वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।