जहानाबाद जिले के चार चयनित कलाकारों को, मुख्यमंत्री कलाकार योजना के तहत् दी गई पेंशन की राशी।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।


जहानाबाद -मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना के तहत जिले के चयनित चार कलाकारों को उनके बैंक खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से तीन हजार रुपए उनके खाते में भेजा गया।
इस बात की जानकारी देते हुए उप विकास आयुक्त डॉ प्रिती ने बताई कि मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना कलाकारों को देने का मुख्य उद्देश्य है कला को प्रोत्साहित करना।
वित्तीय वर्ष 2025 26 में राज्य में कुल 85 कलाकारों को चिन्हित कर मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना की अनुशंसा दी गई है माह दिसंबर 2025 की पेंशन राशि 3000/- रुपया स्वीकृति किया गया है।
उन्होंने बताई कि कलाकारों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुडकर माननीय मंत्री, कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार के कार्यक्रम का हिस्सा बनी वहीं जिले से अनुशंसित चारो कलाकार- शैलेन्द्र कुमार, ग्राम टेहटा, प्रखंड मखदुमपुर, बासुकीनाथ ताम्रकार, ग्राम टेहटा, प्रखंड मखदुमपुर, रामानंद शर्मा, ग्राम सेरथुआ, पोस्ट गिन्जी, प्रखंड हुलासगंज, एवं नन्द कुमार प्रसाद, ग्राम टेहटा, प्रखंड मखदुमपुर को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ मे शॉल, पुष्पगुछ इत्यादि देकर सम्मानित किया। साथ ही कला को आने वाले पीढ़ी में विरासत के रुप में बढावा देने का अपील किया।


उक्त अवसर पर जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी,चाँदनी कुमारी द्वारा अनुशंसित चारों कलाकारों को शुभकामनायें देते हुए आगे कला को बढावा देने का अनुरोध किया।