
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
शुक्रवार को क्षेत्र के ग्राम बहादरपुर में कृपा फाउंडेशन गाजियाबाद की ओर से एवं डॉ श्राफ चैरिटी आई हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का शुभारंभ फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ महिपाल ने फीता काटकर किया। शिविर में विजन टैक्नीशियन शालिनी जरावरे, रजनी सहगल आदि नेत्र चिकित्सकों ने अहमदपुर, सकतपुर, नसरतपुर, बहादरपुर, सढोली हरिया आदि गांवों से पहुंचे 23 ग्रामीणों की आँखों की जाँच कर आँखों को सुरक्षित रखने के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अपनी आँखों को हमेशा साफ सुथरा रखें जिसके लिए सुबह शाम को ठंडे पानी से धोएं और तेज धूप व हवा से बचने के लिए काले चश्मे का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि आँखों को स्वस्थ रखने के लिए शुद्ध भोजन एवं समय समय पर अपनी आँखों की जाँच कराना चाहिए। जाँच के दौरान चिकित्सकों ने चार लोगों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया है। इस दौरान काउंसलर योगिता, संजीव कुमार, राजीव कुमार, विकास, पवन कुमार, कोर्डिनेटर सुशील कुमार आदि का सहयोग रहा।

