अरवल पुलिस द्वारा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।

Breaking news

अरवल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन शराब के मामले में रहे अबल l

अरवल पुलिस को शुक्रवार के अलग-अलग जगह से दो गाड़ी में रखा हुआ भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जप्त किया वहीं डीएसपी राजीव रंजन ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि औरंगाबाद के तरफ से एक CHEVROLET वाहन जिसका रजि० नं0-JH05S 1314 शराब लेकर अरवल के तरफ आ रही है। प्राप्त गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अरवल श्री राजीव रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम में पु०नि० मो० अली साबरी, थानाध्यक्ष अरवल थाना, पु०अ०नि० धीरज कुमार सिंह, अरवल थाना एवं अरवल थाना सशस्त्र को शामिल किया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब 21.00 बजे उक्त वाहन का पीछा किया गया, परन्तु पुलिस के भय से गाड़ी का ड्राईवर सरबा गांव में जाने वाली रोड में करीब 200 मीटर की दुरी पर गाड़ी को छोड़कर भागने लगा जिसका पीछा सशस्त्र बल द्वारा किया गया परन्तु अंधेरे का फायदा उठाकर वह भागने में सफल रहा। CHEVROLET वाहन का विधिवत तलाशी ली गयी तो उसमें 19 कार्टून में 472 बोतल में कुल 171 ली० अंग्रेजी शराब पाया गया l तो दूसरी गाड़ी मुरादपुर हुजरा, बैदराबाद मगध मेडिकल हॉल के सामने वाली गली में एक उजले रंग के स्विफ्ट डिजायर कार जिसका रजि० नं0-BR01BM 4666 से अंग्रेजी शराब का खेप उतार रहा है। उक्त टीम जब मुरादपुर हुजरा, बैदराबाद मगध मेडिकल हॉल के सामने वाली गली में पहुंची तो पुलिस बल को देखकर कार से शराब का कार्टून उतार रहे एक व्यक्ति कार्टून को छोड़कर भागने लगा। जिसका पीछा सशस्त्र बल द्वारा किया गया परन्तु वह भी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। स्विफ्ट डिजायर कार का विधिवत तलाशी ली गयी तो उसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पाया गया।184.5 ली0 सभी अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया है इस संबंध में अरवल कांड सं0-96/2024, दिनांक-02.03.2024, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशो० अधि० 2018 अंकित किया गया है। कांड में संलिप्त फॉरवर्ड लिंकेज एवं बैकवर्ड लिंकेज के अपराधियों का पता लगाया जा रहा है। 1.532 बोतल में कुल 184.5 ली0 अंग्रेजी शराब 2. एक उजले रंग के स्विफ्ट डिजायर कार जिसका रजि० नं0-BR01BM 4666 है l