
चंद्रवंशी एकता मंच द्वारा मिलन समारोह में अराध्य देव महाराज जरासंध जी की होगी महाआरती।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिले के अब्दुल बारी भवन (टाउन हॉल) में आगामी 21 दिसंबर को मनाई जाएगी अराध्य देव महाराज जरासंध महोत्सव सह चंद्रवंशी मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।
इस बात की जानकारी देते हुए चंद्रवंशी एकता मंच जहानाबाद के संरक्षण मनोज चंद्रवंशी एवं अध्यक्ष जयप्रकाश चंद्रवंशी ने संयुक्त रूप से बताया कि जिले के अब्दुल बारी भवन (टाउन हॉल) में आगामी 21 दिसंबर को चंद्रवंशी समाज के अराध्य देव चक्रवर्ती महासम्राट महाराज जरासंध महोत्सव के साथ साथ चंद्रवंशी मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सबसे पहले अराध्य देव महाराज जरासंध जी की तैल चित्र पर माल्यार्पण कर महाआरती की जाएगी। कार्यक्रम में राज्य के हजारों लोगों की भागीदारी होगी। वही उन्होंने बताया कि इस महोत्सव कार्यक्रम में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष माननीय डॉ प्रेम कुमार, पूर्व सांसद माननीय चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, बिहार सरकार के सहकारिता एवं वन पर्यावरण मंत्री माननीय डॉ प्रमोद कुमार चंद्रवंशी, पूर्व म॑त्री सह राज्य सभा सांसद माननीय भीम सिंह चंद्रवंशी,नोखा विधायक नागेन्द्र सिंह चंद्रवंशी, पूर्व एम एल सी रामबली सिंह च॑द्रव॑शी,नवीन आर्या माननीय अध्यक्ष,अति पिछड़ा आयोग, विद्यापति चंद्रवंशी माननीय अध्यक्ष आम जनता पार्टी राष्ट्रीय,प्रणव कुमार राजद नेता सह समाजिक कार्यकर्ता,अजीत चंद्रवंशी प्रा॑तीय नेता सह समाजिक कार्यकर्ता,राजू चंद्रवंशी उद्दौग पति दिल्ली, धर्मेन्द्र चंद्रवंशी जदयू नेता बिहार, सहित अन्य गणमान्य लोगों की गरीमामयी उपस्थिति होगी, जिन्हें जहानाबाद चंद्रवंशी एकता मंच के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने अपील किया है कि अराध्य देव महाराज चक्रवर्ती महासम्राट महाराज जरासंध महोत्सव हजारों की संख्या में उपस्थित होकर अपने अराध्य देव की महोत्सव एवं महाआरती में शामिल हो। वही उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष की भाती इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।इस कार्यक्रम में समाज के उत्थान पर भी चर्चा होगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है।
