देवबंद पुलिस ने 20 लाख रुपये की स्मैक के साथ एक युवक को धर धबोचा।

Breaking news उत्तरप्रदेश

रिपोर्ट:प्रदीप बिरला

देवबंद: पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए देवबंद पुलिस ने एक व्यक्ति को दो सो ग्राम से अधिक स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 20 लाख रुपये है। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपराधियों और नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत मंगलवार को चैकिंग के दौरान मंगलौर पुलिस चौकी क्षेत्र के बाल्मीकि चौराहे गांव पलठेडी थाना गढ़ी पुख्ता जनपद शामली निवासी आलीशान पुत्र नवाब को 203 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 20 लाख रुपये है। अभियुक्त विभिन्न जनपदों में नशीला पदार्थ सप्लाई करता था। इससे पूर्व भी उसके खिलाफ जनपद शामली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। पकड़े गए तस्कर के खिलाफ देवबंद कोतवाली में 124/24 धारा व 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।