
रामपुर मनिहारान/सहारनपुर/उप्र/उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना मूल्य में ₹30 प्रति कुंतल की बढ़ोतरी करने के निर्णय को एक ‘ऐतिहासिक’ कदम बताते हुए, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख नक्षत्र पवार ने इसका पुरजोर स्वागत किया है। उन्होंने इस फैसले को किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
नक्षत्र पवार ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश के किसान लंबे समय से गन्ना मूल्य में वृद्धि की मांग कर रहे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लिए गए इस फैसले की सराहना करते हुए कहा कि इससे सीधे तौर पर गन्ना किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी।
उन्होंने उत्तर प्रदेश में गन्ना उद्योग के विशाल प्रभाव को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रदेश में लगभग 35 लाख गन्ना किसान और 122 शुगर मिलें संचालित हैं। यह उद्योग करीब 50 लाख किसान-मजदूरों के परिवारों के भरण-पोषण का मुख्य साधन है। पवार के अनुसार, सरकार के इस निर्णय से इन लाखों परिवारों को सीधा आर्थिक लाभ पहुंचेगा।
