जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
रतनी – आग से बचाव को लेकर सरकार के निर्देशानुसार जहानाबाद अग्निशमन पदाधिकारी एवं कर्मी द्वारा आम अवाम को जागरूक करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक एवं मार्क ड्रील के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज बुधवार को परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम झुनाठी,गोडीहा तथा कसई में अग्नि शमन कर्मी सन्नी राज के नेतृत्व में अग्नि शमन विभाग के कलाकारों के माध्यम से लोगों को आग पर काबू पर पाने के लिए जानकारी दिया गया। वही अग्नि शमन कर्मी सन्नी राज ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा निर्देशित किया गया है कि आम अवाम को आग से बचाव तथा आग पर कैसे तत्काल काबू पाया जा सके, इसके लिए जगह जगह विभाग के कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक से लोगों को जागरूक करने का प्रयास करने हेतु जागरूक जरुरी है। उन्होंने बताया कि जिले के अग्निशामक पदाधिकारी तथा कर्मचारियों द्वारा मार्क ड्रिल तथा विभाग के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।आज बुधवार को ग्राम गोडीहा,झुनाठी तथा कसई में विभाग कलाकार विमलेश कुमार,च॑दन कुमार, जयप्रकाश प॑डित एवं श॑कर कुमार ने अपने कला के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।