
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिला से जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता, 2024-25 में चयनित रग्बी (बालक) अंडर-14 की टीम को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आज दिनांक 22.11.2024 को रग्बी (बालक) अंडर-14 की टीम को अरवल जिला के लिए जिला पदाधिकारी, धनंजय कुमार द्वारा रवाना किया गया। जिला पदाधिकारी ने खिलाड़ियों को जीतने हेतु हौसलाफजाई किया । रग्बी (बालक) अंडर-14 वर्ग में कुल 12 खिलाड़ियों की सहभागिता होने जा रही है, जिसका नाम इस प्रकार हैः-विशाल कुमार, ओम प्रकाश कुमार, शशि भूषण, गोलू कुमार, रविरंजन कुमार, सुमित कुमार, सन्नि विश्वकर्मा, दीपक कुमार, रोहित कुमार, करन कुमार, रिशित कुमार, रीतु राज है। रग्बी (बालक) अंडर-14 की टीम को अरवल जिला ले जाने हेतु टीम प्रभारी के रूप में राजेश कुमार, जिला रग्बी संघ के सचिव, जहानाबाद एवं टीम कोच के रूप में रूपेश कुमार, वरीय खिलाड़ी, जहनाबाद को प्राधिकृत किया गया है। इस अवसर पर जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, शिल्पी आनंद, कार्यालय कर्मी एवं अन्य मौजूद थे।