
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर स्थित विरासत फार्म व कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इंजीनियर सत्य संयम भूर्यांन की ओर से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें नगर व क्षेत्र से पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सभी ने एक साथ रोजा इफ्तार किया। इस अवसर पर सत्य संयम भूर्यांन ने कहा कि त्यौहार किसी भी समुदाय का हो हमें एकता व सौहार्द, भाईचारे का संदेश देता है। साथ ही हमें एक दूसरे के सुख दुख बाँटने की शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार भी देता है। उन्होंने कहा कि किसी भी त्यौहार को मिल जुलकर मनाने से उसका महत्व ओर भी बढ़ जाता है। इस दौरान शाहान अहमद, आबिद हसन, अमिनेश प्रधान, मुदस्सिर, वसीम,सादाब, नदीम, मुस्तकीम तीरगर, मुजीबुर्रहमान, रईस, भूरा ठेकेदार, समीर हसन, शिब्ली रामपुरी, मुजफ्फर गुर्जर, मनीष त्यागी, गुलफाम मलिक, उबेदुल्ला ह, शाहनवाज आदि सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
