
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
गांव मुंडीखेड़ी निवासी विनोद पुत्र कलीराम ने तहरीर में बताया कि भतीजा विक्रांत उम्र लगभग 25 वर्ष राजपुताना बटालियन जम्मूतवी में तैनात था। वर्ष 2020 जुलाई में मृतक फौजी के चचेरे भाई रजत पुत्र राजु की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गयी थी। हत्या में गांव के ही देवेंद्र पुत्र रकम सिंह को मुख्य आरोपी बनाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया था। तत्काल से मामला सिविल कोर्ट सहारनपुर में विचाराधीन है व अप्रैल माह में जजमेंट आना था। इस घटना का मुख्य गवाह विक्रांत फौजी ही था जो पिछले तीन दिन से गांव में छुट्टी पर आया हुआ था। चचेरे भाई के हत्यारोपी देवेंद्र ने विक्रांत फौजी को कुछ रुपये का लालच देते हुए घमकी देते हुए कहा था कि तु गवाही मत देना वरना मैं तो जेल जाऊंगा लेकिन तुझे निपटा दूंगा। फौजी ने ये बात अपनी मां को भी बतायी थी। गुरुवार की सुबह गांव के पास एक खेत मे युवा फौजी का तीन गोली लगा शव मिलने से सनसनी फैल गयी। परिजनों में कोहराम मच गया एसएसपी रोहित सजवान,एसपीसिटी व्योम बिंदल,सीईओ वैभव पांडे ने अलग अलग एंगल से घटना स्थल का दौरा किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मृतक के शव को पीएम के लिए भेजा गया है। बताया गया कि मृतक के पिता की मानसिक हालत ठीक नही है जबकि एक छोटे भाई पर जिम्मेदारी आन पड़ी है।
