उप्र/सहारनपुर/रामपुर मनिहारान जगदम्बा जागरण मंच द्वारा आयोजित प्रथम विशाल श्री खाटू श्याम जी के कीर्तन में भजन मंडली के गायकों ने अपने भजनों की सुरताल से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

Breaking news News उत्तरप्रदेश


रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


बुधवार को देर शाम कस्बे के पीठ बाजार में जगदम्बा जागरण मंच के तत्वाधान में बाबा खाटू श्याम जी के प्रथम विशाल कीर्तन का आयोजन किया गया। एक शाम बाबा के नाम कार्यक्रम का उद्घाटन नपं पूर्व चैयरपर्सन प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी ने फीता काटकर किया जबकि दीप प्रज्वलित श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान जयराज पँवार के द्वारा की गई।

कार्यक्रम में बाहर से आये भजन मंडली के संजू भारती, पूनम शर्मा, मोहित शर्मा आदि गायकों ने बाबा श्याम जी के एक से बढ़कर एक मार्मिक भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कीर्तन के अंत में श्रद्धालुओं द्वारा आरती के बाद बाबा श्याम को 56 भोग लगाएं गए। इस दौरान गौरव मित्तल, विभोर गुप्ता, राजकिशोर गुप्ता, रितिक मित्तल, गीतांश,हैप्पी, उमेश गोयल, संजय गुप्ता, संदीप शर्मा, अजय कर्णवाल, काक्की शर्मा, सावन मित्तल, पप्पन गुप्ता, शुभम चौधरी, पप्पू, सचिन ढींगड़ा, ईशु वर्मा आदि का सहयोग रहा।