सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण माह का आयोजन किया गया जिसमे पात्र लाभार्थी 0 से 6 माह तक के बच्चों का अन्नप्राशन व त्रिमासिक गर्भवती महिलाओं की गोद भराई करवाई गई।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


सोमवार को ब्लॉक परिसर में बाल विकास परियोजना विभाग पोषण माह मेले का उदघाटन ब्लॉक प्रमुख गीता रानी , ब्लॉक प्रतिनिधि विजयपाल सिंह, बीडीओ सोनिका चौधरी, बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। पोषण माह की मुख्य थीम जिसमें एनीमिया, वृद्धि निगरानी, ऊपरी आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, और बेहतर प्रशासन के लिए प्रौद्योगिकी पर चर्चा की गई । कार्यक्रम में वक्ताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि पोषण माह के दौरान विभिन्न पोषण संबंधी गतिविधियां वजन दिवस, पोषण रैली, गृह भ्रमण, एनीमिया के शिविर, टीकाकरण शिविर, पोषण वाटिका, पौधारोपण, और स्वास्थ्य और स्वच्छता संबंधी जानकारियां, जन जागरूकता प्रचार प्रसार आदि किया जा रहा है जिसमे सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूर्ण रूप से कार्य करने का संकल्प ले।कार्यक्रम में सुपरवाइजर धर्मावती देवी , पुष्पा रावत, सविता तेजान, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रजत कुमार, आंगनवाड़ी कार्यकत्री बबीता, मोनिका, साधना गुप्ता, सुषमा शर्मा, सविता देवी,गीता, अर्चना, शबनम आदि मौजूद रहे।