
समस्तीपुर ( हसनपुर/बिथान/ सिंघिया)
जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले हसनपुर प्रखंड स्थित लोहिया आश्रम में जनता दल यूनाइटेड पार्टी की बूथ जीतो चुनाव जीतो अभियान के तहत विधानसभा स्तरीय बीएलए-02 की एक बैठक का आयोजन प्रखंड जद यू अध्यक्ष हसनपुर संजीव कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। वहीं बैठक का संचालन जद के जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार यादव के द्वारा किया गया। इस बैठक के दौरान पार्टी के राज्य व जिला से आए पार्टी पदधारकों ने मौके पर उपस्थित हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों के पंचायत अध्यक्ष व बीएलए – 02 (बूथ लेवल एजेंट-02) के प्रतिनिधियों को वर्तमान में भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा बिहार राज्य में चलाए जा रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान वर्ष 2025 की सफलता को ले व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करने एवं उनके संबंधित मतदान केंद्रों के बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ ) को अपेक्षित सहयोग किए जाने का संकल्प दिलाया। साथ ही उनसे यह भी सुनिश्चित कराए जाने को कहा गया कि एक भी योग्य मतदाताओं का नाम वर्ष 2025 की मतदाता सूची से न हटे एवं मृत व दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं का नाम किसी भी सूरत में मतदाता सूची में नहीं दर्ज हो सके। सभी बूथों के प्रारूप मतदाता सूची की प्रति एवं अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत (एएसडी) सूची में बूथवार दर्ज मतदाताओं की संख्या एवं उनके नाम पर भी विशेष चर्चा की गई।

इसके अलावा पार्टी नेताओं के द्वारा बिहार सरकार के विकास पुरुष एवं सामाजिक न्याय के पुरोधा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वर्ष 2005 से लेकर वर्ष 2025 के दौरान जनसरोकार से जुड़े कार्यों की जानकारी एवं सरकार की उपलब्धि को समाज के सभी वर्ग के अंतिम पायदान तक रहने वाले लोगों तक बिना किसी भेदभाव के पहुंचाने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक राजकुमार राय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार के द्वारा आधारभूत संरचना, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सड़क , बिजली तथा रोजगार सृजन के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल करने की बात कही। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि में बढ़ोतरी एवं 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दिए जाने के सरकार के फैसले को निर्धन वर्ग सहित मध्य वर्ग के लोगों के लिए काफी सुविधाजनक फैसला बताया तथा प्रखंड स्तर पर डिग्री कॉलेज खोले जाने के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू किए जाने के फैसले को उच्च शिक्षा के क्षेत्र विस्तार के लिए एक कारगर कदम बताया। मौके पर कार्यक्रम प्रभारी व बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य सह पूर्व विधायक हिमराज राम , मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सह समस्तीपुर जिला जद यू के मुख्य प्रवक्ता राजकुमार राय , विधानसभा प्रभारी सह अधिवक्ता डॉ अंजनी कुशवाहा , प्रखंड जद यू अध्यक्ष बिथान कैलाश राय,जद यू नेता बिमल कुमार जितेंद्र,रामाश्रय यादव, विजय कुमार यादव, अंजनी सिंह, अरविंद सिंह, राजकुमार आजाद, रामचंद्र यादव, रामचंद्र पासवान, सत्येंद्र यादव, गरीब मालाकार, पंकज मिश्रा, सुनील कुमार सरोज, मकेश्वर यादव, अरविंद पटेल, मोहम्मद अज़हर , गोपाल पासवान, राकेश कुमार उर्फ मोहन, सरोज सिंह, सोनू सिंह, विकास राज, ललित कुमार यादव उर्फ गुड्डू, रजनीश कुमार राजू, गौरी कनोडिया सहित हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायत अध्यक्ष एवं बीएलए-02 उपस्थित हुए।