
संग्रामपुर / उमेश ।
प्रखण्ड के उत्तरी मधुबनी पंचायत के दुवे टोला में नागपंचमी के अवसर पर महावीरी झंडा व कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । दुवे टोला हनुमानजी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद महावीरी झंडा का जुलूस बाजे गाजे के साथ आखड़ा स्थल पहुचा।जहा जगदेव आखड़ा में दंगल प्रतियोगिता का पूर्व मुखिया प्रतिनिधि रविशंकर दुवे व समाजसेवी सुरेंद्र दुवे ने संयुक्त रूप से दो पहलवानो के बीच हाथ मिलाकर किया।जहा उत्तराखंड से ओलम्पिक में कुश्ती में गोल्ड मेडल जितने वाले शिवम पहलवान व दिल्ली के राहुल पहलवान के बीच जबरदस्त कुश्ती हुई। जिसमें दोनो की जोड़ी बराबरी पर समाप्त हो गई।बनारस के काशी पहलवान व दिलावर पहलवान जौनपुर की कुश्ती में आंख पर कपड़ा का पट्टी बांध कर काशी पहलवान ने दिलावर पहलवान को जोरदार पटकनी दी। जबरदस्त लड़ाई करते हुए मोतिहारी पटपड़िया के पहलवान सूरज सिंह ने बगहा के सत्यम पहलवान को पटकनी दी।कुश्ती में यूपी ,हरियाणा, उत्तराखंड व बिहार,पंजाब, केरल, पश्चिम बंगाल के कई पहलवानों का जोड़ी नहीं मिलने के चलते उन्हें कुश्ती में भाग लेने का मौका ही नहीं मिला। आयोजन समिति के संयोजक सह शिक्षाविद राकेश द्विवेदी ने बताया कि 1940 से महावीरी झंडा व कुश्ती होते आ रही हैं। कुश्ती की कमेंट्री चुन्नू पहलवान जबकि रेफरी वाजिद आलम थे। मेला को सफल बनाने में मुकेश दुवे, हिटलर दुवे, सुधाकर दुवे दुबे उर्फ पहलवान, हिमांशु दुवे,रामेश्वर दुवे, अनिल दुबे आदि ग्रामीण लगे हुए थे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्दे नजर पुलिस टीम लगी हुई थी।