
सीतामढ़ी। लक्षित पंचायतों को टीबी मुक्त करने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न पंचायतों में लगातार स्वास्थ्य कैंप लगाकर यक्ष्मा रोगी खोज अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में मंगलवार को डॉ मनोज कुमार गुप्ता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रीगा के निर्देशानुसार टीबी मुक्त पंचायत घोषित करने के उद्देश्य से कुसुमपुर बखरी रीगा में टीबी जांच कैंप लगाया गया। कैंप में 75 लोगों का स्क्रीनिंग किया गया जिसमें 30 संभावित यक्ष्मा रोगी का बलगम संग्रह कर डीएमसी में नाट जांच के लिए भेजा गया। उक्त जांच कैंप में डॉ अशोक शर्मा एमओ, श्री श्याम बाबू पासवान एसटीएस, श्री गणेश कुमार एसटीएलएस, धीर सिंह सैनी सीएचओ एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित थी।
मंगलवार को ही जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर जेड जावेद के निर्देश पर मंडल कारा सीतामढ़ी में भी यक्ष्मा जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सभी कैदियों का बलगम जांच, एचआईवी, सिफलिस एवं सी-वाई टीबी जांच किया गया।
उक्त जांच कैंप में डीपीसी रंजय कुमार, डीईओ सह लेखापाल रंजन शरण, एसटीएलस संजीत कुमार, एसटीएस अंजू कुमारी, एलटी मनोज मधुकर, डीआईएस राजेश कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी ने भाग लिया।