
ग्रामीण क्षेत्रों की छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को खोजने में बड़ी सहायक सिद्ध हो रही मशाल 2024 खेल प्रतियोगिता : डॉ. गोपाल प्रसाद

बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हुई सीआरसी स्तरीय मशाल 2024 खेल प्रतियोगिता

बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ियों के चयन हेतु खेल प्रतियोगिता मशाल 2024 का आयोजन संपन्न हो गया। 22 से 24 मई तक चलने वाले इस सीआरसी स्तरीय प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, साइक्लिंग, आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। उल्लेखनीय है कि उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय अँकरी में आयोजित समापन समारोह के दौरान मशाल 2024 खेल प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। साइक्लिंग में जहाँ छात्रा में आरती कुमारी ने एवं छात्र में मनीष शर्मा ने बाजी मारी, वहीं कबड्डी में अंडर 16 छात्रा की ग्रुप कैप्टन अनमिका कुमारी के नेतृत्व राजनंदनी कुमारी, सोनाली कुमारी, महिका सिन्हा आदि ने अपनी जीत दर्ज की जबकि अंडर 16 के छात्र अभिजीत कुमार, सुमीत कुमार, अंकुल कुमार आदि ने भी बड़ा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अंडर 14 में उत्क्रमित मध्य विद्यालय अँकरी की छात्राओं ने तो अंडर 14 में कानूनगोबिगहा के छात्रों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। सौ मीटर की दौड़ में दसवीं की छात्रा संगम कुमारी ने तो छात्र में प्रतीक कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं 60 मीटर की दौड़ में छात्रा चंचला कुमारी एवं छात्र छात्र गोलू कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि 600 मीटर की दौड़ में धर्मेंद्र कुमार एवं नेहा कुमारी क्रमशः छात्र एवं छात्राओं में अव्वल रहे। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी हुई प्रतिभा को खोजना एवं उन्हें प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर के मंच तक पहुँचाना है। उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय अँकरी के प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं सीआरसी संचालक डॉ. गोपाल प्रसाद ने बताया कि इस पूरे खेल प्रतियोगिता में नोडल शिक्षक अजाद कुमार एवं कंप्यूटर शिक्षक दयानंद सागर की भूमिका बड़ी सराहनीय रही, वहीं मध्य विद्यालय अँकरी के खेल शिक्षक सद्दाम हुसैन एवं मनोज कुमार सहित देवरा के उदय कांत निराला एवं कानूनगोबिगहा के नीतीश कुमार ने खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में बड़ा सहयोग किया। वहीं सीआरसी अँकरी के समन्वयक एवं इसके अंतर्गत आने वाले मध्य विद्यालय अँकरी, देवरा एवं कानूनगोबिगहा के छात्र-छात्राओं एवं प्रभारी व प्रधानाध्यापक क्रमशः अरुण कुमार, राजवल्लभ पासवान एवं मनोज कुमार सहित शिक्षक व शिक्षिकाओं ने बड़ी उल्लेखनीय भूमिका निभाई। आगे उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी हुई प्रतिभाओं को उभारने के लिए बिहार सरकार के द्वारा आयोजित इस मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन अत्यंत लाभदायक रहा है। हम विभिन्न खेलों में अनेक उम्दा खिलाड़ियों को खोज सके जो आज विद्यालय एवं संकुल स्तर पर अपनी छाप छोड़ रहे हैं तो कल निस्संदेह कल देश एवं दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएँगे। मौके पर मौजूद सैकड़ों अभिभावकों एवं ग्रामीणों ने इस तरह के आयोजन का तालियाँ बजाकर स्वागत किया। शिक्षकों में चारों विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ-साथ टीआरई थ्री के शिक्षक विनय कुमार की भी भूमिका बड़ी सराहनीय रही।
