चंपारण की खबर::आम जनों से दुर्व्यवहार करने वाले पुलिस पदाधिकारी व कर्मी की खैर नहीं, होगी कार्रवाई: एसपी

Breaking news News बिहार



– चालान काटने के दौरान दुर्व्यवहार करने वाले दारोगा एवं होमगार्ड जवान सस्पेंड


मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
पूर्वी चंपारण के पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने आज आमजन से चालान काटने के दौरान दुर्व्यवहार करने के आरोपी एक ट्रैफिक दारोगा शकील अहमद एवं होमगार्ड जवान रामबाबू सिंह को निलंबित कर दिया है। साथ ही जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी और पुलिस कर्मियों को हिदायत दी है कि आमजन से दुर्व्यवहार किया तो खैर नहीं, शिकायत मिलते ही सीधे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
जानकारी के अनुसार आज नगर थाना क्षेत्र में वाहन चालकों से ट्रैफिक दारोगा शकील अहमद एवं होम गार्ड जवान रामबाबू सिंह के द्वारा फाइन काटने के दौरान दुर्व्यवहार करने की शिकायत और सूचना एसपी को मिली। सूचना सत्यापन के साथ ही ट्रैफिक दरोगा और होमगार्ड जवान को एसपी ने निलंबित कर दिया। साथ ही एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को भी निर्देश दिया है कि किसी को भी 24 घंटे से ज्यादा हिरासत में नहीं रखें। अगर इस तरह की शिकायत मिली तो वैसे थानाध्यक्ष के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने जिले के सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया है कि आम नागरिकों से बात करते समय ‘तुम- ताम’ का इस्तेमाल नहीं करें। आम नागरिकों से बातचीत के दौरान ‘आप’ का इस्तेमाल करें।
बातचीत के समय शब्द का चयन उचित होना चाहिए।
बदतमीजी और दुर्व्यवहार कदापि बर्दाश्त नहीं होगी।
कानूनी कारवाई कड़ी करनी है पर व्यवहार उचित और सम्मानजनक होनी चाहिए।
अक्सर ऐसा दुर्व्यवहार की शिकायत ट्रैफिक चालान काटते समय, थाने पर आवेदकों के साथ या वाहन चेकिंग के दौरान आती है। लेकिन, अब कहीं से कोई दुर्व्यवहार करने की शिकायत और सूचना मिली तो वैसे थानाध्यक्ष, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।