
मोतिहारी , राजन द्विवेदी।
विकास कार्यों को गति देने के लिए भारत सरकार से संचालित अति महत्वाकांक्षी योजना “आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम” के तहत पूर्वी चंपारण जिला के दो प्रखंड कल्याणपुर और केसरिया का चयन किया गया था। इसके लिए कुल 11 विभाग के 39 इंडिकेटर एवं एक स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए लोकल का वोकल को जोड़ते हुए 40 इंडिकेटर को लक्षित किया गया है। यह कार्यक्रम जिला में जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक आयोजित की गई। इसके तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों को सम्मानित करने के लिए कल यानी 30 जुलाई को जिला प्रभारी मंत्री सह बिहार के शिक्षा मंत्री के द्वारा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी जिला उप विकास आयुक्त ने बताया कि इसको लेकर जिलाधिकारी के मार्गदर्शन एवं मेरे नेतृत्व में लगातार समीक्षा की गई है। जिला योजना पदाधिकारी ने बताया कि आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, कृषि एवं जीविका से संबंधित कार्यक्रमों को रखा गया था। जिला के दोनों प्रखंड में कुल छः इंडिकेटर पर कार्य किया गया। जिसमें तीन इंडिकेटर को सैचुरेट करने में शत प्रतिशत सफलता प्राप्त की गई है। यह तीन इंडिकेटर है-30 वर्ष से ऊपर के सभी लक्षित जनों का उच्च रक्तचाप की जांच, 30 वर्ष से ऊपर के सभी जनों का रक्त में मधुमेह की जांच एवं तीसरा, लक्षित सभी किसानों को मिट्टी के स्वास्थ्य की जांच कर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना।
इस सफलता को लेकर जिला स्तर पर कल 30 जुलाई 2025 को समाहरणालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। इसको लेकर जिलाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सहयोगी संस्था पीरामल फाउंडेशन की टीम एवं अग्रिम पंक्ति में कार्य करने वाले आशा कार्यकर्ता, एएनएम,कृषि समन्वय एवं किसान सलाहकारों को शुभकामनाएं दी गई है। जिलाधिकारी ने कहा है कि कल्याणपुर एवं केसरिया में जो कार्य हुए हैं उससे दूसरे प्रखंड भी प्रभावित होंगे एवं उसका अनुसरण करेंगे ताकि विकास को और गति मिल सके।
आज उप विकास आयुक्त के कार्यालय कक्ष में आकांक्षा हाट की तैयारी को लेकर बैठक की गई। जिसमें जिला योजना पदाधिकारी ने बताया कि वोकल पर लोकल कार्यक्रम के तहत सभी संबंधित विभागों द्वारा स्थानीय उत्पादों का प्रदर्शन एवं बिक्री हेतु स्टॉल लगाया जाएगा। जिसे अगले 7 दिनों तक प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दो, कृषि विभाग के द्वारा दो, जीविका दीदी के द्वारा चार, उद्योग विभाग के द्वारा दो, सुगमता से लोन उपलब्ध कराने के लिए एलडीएम (बैंकिंग) के द्वारा एक तथा डीआरसीसी का एक स्टॉल लगाया जाएगा। बैठक में उप विकास आयुक्त ने सभी स्टालों को बेहतर ढंग से प्रदर्शित करने का निर्देश दिया। ताकि हाट में आने वाले लोगों को आवश्यक जानकारी मिल सके एवं लोग हाट का लाभ उठा सकें।
बैठक में उप विकास आयुक्त के साथ जिला योजना पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,शिक्षा विभाग के पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित विभाग की पदाधिकारी तथा पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।