बात गरीबों का और कम अमीरों का करना गरीबों से बेइमानी :- कॉ.दीपंकर
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -से- बदलो बिहार – न्याय यात्रा कुर्था में विश्राम के बाद सुबह भाकपा – माले के राष्ट्रीय महासचिव कॉ. दिपा॑कर भट्टाचार्य के नेतृत्व में अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी पर मालार्पण कर मोते पुर, मंगराहाट होते हुए किंजर की ओर कुच किय,तथा किंजर में जन संवाद को संबोधित करते हुए,महासचिव ने कहा कि बिहार और केंद्र में डबल इंजन की सरकार गरीबों को डबल मार कर रही है, एक ओर केंद्र सरकार गरीबों को गैस में दाम बढ़ाकर मार रही हैं,तो दूसरी ओर बिहार सरकार खून चुसवा स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाकर गरीब को खून चूस रही हैं ,केंद्र की मोदी सरकार ने खुद कहीं थी कि 2022 में हीं सभी गरीबों को पक्का मकान दे दूंगा,लेकिन गरीब अभी भी पक्का मकान से वंचित हैं,बिहार सरकार कहीं थी,की सभी गरीब भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन और वासगीत पर्चा दूंगा,लेकिन गरीबों को न तो 5 डिसमिल जमीन दिया और न वासगीत पर्चा मिला,यहां तक कि नौजवान युवक – युवतियों को लघु उद्यमी योजना के तहत 2 लाख रु दूंगा,लेकिन गरीबों को अभी तक न तो पक्का मकान मिला,और न 05 डिसमिल जमीन न पर्चा मिला,और नहीं बेरोजगारों को 2 लाख रु मिला,और बिहार में दलित गरीबों महिलाओं,और अल्प संख्यकों पर हमला बढ़ी हैं,कहीं पर दलितों को मूंछ रखने पर मूंछ काट दिया जा रहा हैं,तो कहीं कहीं अपनी जमीन बचाने पर हाथ काट दिया जा रहा हैं,तो कहीं अपनी कमाई की मजदूरी मांगने पर हत्या कर दी जा रही हैं,इन सारे जुर्मों के खिलाफ आप तमाम लोगों को उठ खड़ा होना होगा,और इस सरकार को बदलना होगा,इन्हीं की कड़ी में गरीबों के न्याय के लिए,बिहार के डबल इंजन सरकार को बदलने के लिए ये बदलो बिहार – न्याय यात्रा चल रहीं हैं,जो 27अक्तूबर को पद यात्रा की जत्था पटना पहुंचेगी जो पटना के मिलर हाई स्कूल में एक बड़ी बदलो बिहार – न्याय सम्मेलन के साथ खत्म (सम्पन्न ) होगी जनसंवाद को फुलवारी शरीफ के माले विधायक कॉ. गोपाल रविदास,अरवल विधायक कॉ.महानंद सिंह,एम एल सी स्कीम वर्कर के राष्ट्रीय महासचिव, कॉ.शशि यादव,जे एन यू के अध्यक्ष कॉ. धनंजय कुमार, कॉ.अवधेश यादव, कॉ.रविंद्र यादव, कॉ. रीता वर्णवाल आदि नेताओं ने संबोधित किया।