खनपुरा में जीर्ण-शीर्ण प्राचीन शिव मंदिर का पुनर्निर्माण, गांव वालों में उत्साह

Breaking news News बिहार

रजौली

रजौली अनुमंडल अंतर्गत सिरदला प्रखंड क्षेत्र के खनपुरा गांव में स्थित एक प्राचीन शिव मंदिर के जीर्ण-शीर्ण होने के कारण गांव के लोगों ने इसके पुनर्निर्माण का बीड़ा उठाया है। सावन पूर्णिमा के पावन अवसर पर, 9 अगस्त 2025 को, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन कर मंदिर के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। यह भूमि पूजन पंडित सुरेंद्र मिश्रा जी द्वारा संपन्न कराया गया।
यह मंदिर गांव वालों के लिए सिर्फ एक पूजा स्थल नहीं, बल्कि उनके पूर्वजों, खासकर “बाबा परदादा” की एक अनमोल निशानी है। इसी भावना से प्रेरित होकर, खनपुरा गांव के सभी लोग, चाहे वे गांव में रहते हों या परदेस में, इस पुनरुद्धार कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। युवाओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है, जो एकजुट होकर दिन-रात काम में लगे हैं।गांव वालों ने बताया कि यह मंदिर उनकी सामूहिक आस्था और विरासत का प्रतीक है, और वे सब मिलकर इसे भव्य रूप देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने यह भी घोषणा की है कि मंदिर का निर्माण पूरा होने के बाद, प्राण प्रतिष्ठा के समय एक विशाल महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस पुनीत कार्य में खनपुरा गांव के लोग समस्त क्षेत्रवासियों से भी अपनी इच्छानुसार योगदान देने की अपील कर रहे हैं, ताकि यह कार्य निर्बाध रूप से संपन्न हो सके। यह पहल गांव की एकता और सामुदायिक भावना का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।