रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा
शेखपुरा जिला में सोमवार को राज्य में बढ़ते अपराध और सरकारी कार्यालयों में होते भ्रष्टाचार के खिलाफ सीपीआई कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की आंदोलन में शामिल लोग घाटकुसुम्भा से निकाल कर प्रदर्शन करते हुए अंचल कार्यालय पहुंचे! वहां फिर एक सभा का आयोजन किया गया! इसकी अध्यक्षता सुप्रसिद्ध समाज से भी एवं कम्युनिस्ट नेता बीरेन्द्र कुमार ने किया। वहीं चेवरा प्रखंड में अंचल मंत्री गुलेश्वर यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में धरना दिया गया आंदोलनकारी को संबोधित करते हुए सीपीआई राज्य कार्यकारणी सदस्य सह जिला सचिव कामरेड प्रभात कुमार पांडेय ने कहा घाट कुसुम्भा प्रखंड सह अंचल कार्यालय भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के संघर्ष का देन है, सीपीआई के पूर्व राज्य सचिव कामरेड सूरज प्रसाद और यहा के साथियों का प्रखंड बनाने मे आंदोलन की भूमिका निभाने में भरपेट सहयोग रहा है, उसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से पार्टी के प्रतिनिधि मंडल मिलकर घाटकोसुम्भा मे ही प्रखंड बने,इसके लिए हमारी पार्टी अहम भूमिका निभायी है। उन्होंने कहा कि टाल क्षेत्र को विकसित करने एवं भूमिहीन किसान-मजदूरो को जमीन का परचा दिलवाने एवं कब्जा करवाने में भी ऐतिहासिक संघर्ष और आंदोलन हमारी पार्टी करते रही हैं। उन्होंने कहा कि घाटकोसुम्भा प्रखंड आज भी पिछड़ा हुआ इलाका है! जिसको लेकर और यहां के गड़बड़ अधिकारियों के खिलाफ सीपीआई के कार्यकर्ता को आवाज़ उठाना बहुत जरूरी है। संघर्ष आंदोलन की धार को तेज करने का भी आवाहन किया उन्होंने कहां राशन कार्ड धारियों को केवाईसी के नाम पर गरीब-मजदूरो के नाम काटने का साजिश किया जा रहा है जिस सीपीआई बर्दाश्त नहीं करेगी बृध्दा पेंशन कम से कम 5000 हजार दिया जाए टाल क्षेत्र का मालगुजारी एक फसला लेने नहीं तो दोनों फसल उपजाने की गारंटी करें सरकार टाल क्षेत्र में किसानों के खेतों तक पोल तार पहुंचा कर फ्री बिजली का व्यवस्था जल्द हो एवं अनुदानित दर पर वोरिंग मिले किसानों बड़े पैमाने पर मिलने की गारंटी करें घाट कुसुम्भा में डिग्री कॉलेज का जल्द खोला जाए, उन्होंने कहां बड़हिया प्रखंड से तीन पंचायत को घाट कुसुम्भा प्रखंड मे जोड़ा जाए सीपीआई के जिला कार्यकारणी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद सिंहा ने संबोधित करते हुए कहा जिले में बढ़ते अपराध पर रोक लगाते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यकारणी सदस्य सह जिला सचिव कामरेड प्रभात कुमार पांडेय पर हुए हमले का साजिश करता का पर्दा फाश करते हुए गिरफ्तार किया जाए और प्रभात कुमार पांडेय के परिवार के रक्षा की गारंटी किया जाए सरकार और जिला प्रशासन भूमि सर्वे में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार की जांच कर भ्रष्ट अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कार्रवाई किया करे दाखिल खारिज में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगावे मनरेगा जॉब कार्डधारी को काम की गारंटी करे, अगर काम नहीं मिलने पर निश्चित दिन का सरकार की ओर से मजदूरी जॉब कार्ड धारी के खाते पर रुपया दी दे बिजली की कमियां दुख दूर करें और लो वोल्टेज को दूर किया ठीक करने की गारंटी करें
आंदोलनकारी को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के जिला सचिव नीधीश कुमार गोलू ने कहां भूमिहीनों को वास के लिए 5 डिसमिल जमीन दिया जाए और काम देकर मजदूर को पलायन से रोका जाए परचाधारियों को जमीन पर कब्जा करवाया जाए ,अपराधी पर लगाम लगाया जाए प्रधानमंत्री आवास योजना में घूसखोरी बंद किया जाए पेयजल की व्यवस्था को समुचित दुरुस्त किया जाए बेरोजगार नौजवान को रोजगार दो नहीं तो हर बेरोजगार नौजवानों को 10000 प्रतिमा बेरोजगारी भत्ता दें, सभी गरीबों को पक्का मकान और पीने की पानी की व्यवस्था जल्द करना होगा आंदोलनकारी को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के संजय महतो रामप्रवेश महतो रामाशीष मांझी सुजीत कुमार सिंह जय राम मांझी,प्यारे मांझी चरित्र दास, विमला देवी चौरासी देवी किशोर चौहान राजो महतो समेत न्याय नेताओं ने भी संबोधित किया।