परिजनों में मचा चित्कार।
जहानाबाद-रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
रतनी – बरसात के मौसम में अकसरहा विषैले सांप से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। खासकर बरसात का मौसम और उमस भरी गर्मी ,वैसी परिस्थिति में जहरीले सांप बाहर घूमते नजर आ ही जाता है।
इसी कड़ी में बीते रविवार की रात्रि शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पतिआवाॅ टोला बोध बिगहा मे एक युवक को सोएं हुए अवस्था में किसी जहरीले सांप ने डंस लिया। सुबह जब परिजन जगाने गया तो मुंह से झाग निकलते देख शोर मचाया तथा तत्काल सदर अस्पताल जहानाबाद लाया। जहां डॉक्टरों ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि शकूराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पतिआवाॅ टोला बोध बिगहा निवासी ब्रह्मदेव यादव उम्र करीब 45 वर्ष खाना खाकर बीते रविवार की रात्रि अपने बिछावन पर सो गया। सोएं हुए अवस्था में ही किसी जहरीले सांप ने डंस लिया,पर॑तु गहरी नींद रहने के फलस्वरूप किसी को इसकी भनक तक नहीं लग सका। सुबह में परिवार के द्वारा जगाने के वक्त मुंह से झाग निकलते देख अचंभित हो गए और आनन फानन में सदर अस्पताल जहानाबाद लाया। जहां डॉक्टरों ने इलाजों प्रांत मृत घोषित कर दिया गया।
वही घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चित्कार मच गया। तथा मौके पर पुलिस पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर।
वही घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया चुकीं ब्रह्मदेव यादव एक समाजिक कार्यकर्ता तथा सभी के हर दुःख में शामिल रहा करते थे। वही पूर्व मुखिया पति सह समाजसेवी अमलेश कुमार ने दुख ब्यक्त करते हुए कहा कि ब्रह्मदेव जी एक सुलझे हुए तथा समाज के लिए हमेशा तत्पर रहा करते थे। उनके अकास्मिक निधन से गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। वही परिजनों को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।