
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 18 जुलाई को मोतिहारी आगमन को लेकर केंद्र एवं बिहार सरकार के मंत्रियों के अतिरिक्त वरीय पदाधिकारियों का दौरा लगातार मोतिहारी में हो रही है।
इसी क्रम में मंगलवार को सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह की उपस्थिति में बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, डीजीपी विनय कुमार, पीएचईडी सचिव पंकज कुमार पाल ने आयोजन स्थल का जायजा लिया।
बता दें कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर गांधी मैदान में भव्य पंडाल लगाया गया है। जिसमें सवा लाख कुर्सियां लगाई जा रही हैं। मोतिहारी में आज तक इससे भव्य पंडाल कभी किसी आयोजन में नहीं बनाया गया है।
उक्त अवसर पर डीआईजी हरिकिशोर राय, जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, एसपी स्वर्ण प्रभात, नगर निगम आयुक्त सौरव सुमन यादव, सदर अनुमंडलाधिकारी श्वेता भारती (भाप्रसे) प्रिया रानी (भाप्रसे) सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।