चंपारण की खबर::
सदर अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एमसीएच की हुई शुरुआत
-जिले के 1037 महिलाओं का हुआ सीजेरियन
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
जिले के सदर अस्पताल मोतिहारी परिसर में 11 फरवरी से अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एमसीएच की शुरुआत हुई है। जिसमें जिले के 27 प्रखंडो के गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व देखभाल, जांच, संस्थागत प्रसव, महिलाओं को सिजेरियन की सुविधाएं, 53 तरह की जांच, आईसीयू, महिला ओपीडी, प्रसव पश्चात देखभाल के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध हो रही है। एमसीएच की महिला चिकित्सक डॉ प्रीति गुप्ता ने बताया की यहाँ प्रतिदिन गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण हो रहा है। यहां प्रतिदिन औसतन 30 से 35 प्रसव होता है। इसके अलावा 4-5 सिजेरियन भी होता है। यहां प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना अन्तर्गत प्रत्येक माह की 9 तारीख एवं 21 तारीख को विशेष जाँच की जाती है। एमसीएच बिल्डिंग पूर्ण रूप से वातानुकूलित है, जहाँ शौचालय, पीने का पानी, बैठने की सुविधाएं उपलब्ध है।
जिले के डीसीएम नंदन झा ने बताया की वर्ष 2023-2024 में जिले के सभी 27 प्रखंडो में 72 हजार महिलाओ का संस्थागत प्रसव कराया गया है, वहीं 14 हजार महिलाओ का बंधयाकरण कराया गया है,1 लाख 78 हजार एएनसी कराई गईं है,1037 महिलाओ का सीजेरियन, 35 पुरुष नसबन्दी कराई गईं है। उन्होंने बताया की जिले के चकिया अनुमण्डलीय अस्पताल एवं सदर अस्पताल में सिजेरियन की सुविधाएं उपलब्ध है।
पीएसआई इण्डिया के जिलाप्रतिनिधि अमित कुमार ने बताया की विगत वर्ष 4000 उच्च जोखिम वाली महिलाओ का सुरक्षित प्रसव कराया गया। हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं को जांच के लिए अस्पताल लाने एवं घर छोड़ने की सुविधा एंबुलेंस के माध्यम से निःशुल्क दी जाती है, उन्होंने बताया की यह सुविधा जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत दी जाती है।