चंपारण की खबर::रिमोडलिंग कार्य में तेजी लाएं, क्वालिटी में कोई समझौता बर्दाश्त नहीं : शैलेश तिवारी

Breaking news News बिहार

– गति शक्ति के वरीय मंडल अभियंता ने किया साइट विजीट, दिए कई निर्देश

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी ।
बापूधाम मोतीहारी रेलवे स्टेशन का रीमौडेलिंग के कार्य में तेजी लाने के लिए गति शक्ति के वरीय मंडल अभियंता शैलेश तिवारी  आज साईट का निरीक्षण किया। मौके पर अद्या राज कंस्ट्रक्शन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डी के सिंह अपनी टीम के साथ और कंसल्टिंग कंपनी के ईंजीनियर भी अपनी टीम के साथ मौजूद थे। स्टेशन के तरफ से स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार और कोचिंग अधीक्षक अजय कुमार मौजूद रहे। वरीय मंडल अभियंता ने कंस्ट्रक्शन कंपनी से पूछा कि अभी तक बैरिकेडिंग का काम क्यों नहीं चालू हुआ? क्या दिक्कतें आ रही हैं? लाईट आर ओ बी के लिए बैरिकेडिंग क्यों नहीं शुरू हुआ, पाईलिंग के काम में देरी क्यों हो रही है? पार्सल कार्यालय तथा जीआरपी बिल्डिंग कब तक हैंड ओभर होगा ? इत्यादि। कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि अगस्त माह में पार्सल कार्यालय तथा जीआरपी बिल्डिंग हैंड ओवर हो जाऐगा, प्लेटफार्म एक पर बैरिकेडिंग के कार्य में देरी का कारण है जीआरपी आफिस तथा स्टेशन अधीक्षक का कार्यालय  की समस्या। मार्किंग हो गया है कार्यालय शिफ्ट होते ही बैरिकेडिंग कर डिमालिशन काम चालू हो जाएगा। प्लेटफार्म पर फूट ओवरब्रिज के लिए बैरिकेडिंग आज से शुरू हो गया है। जल्द ही प्लेटफार्म दो पर भी बैरिकेडिंग कर काम शुरू हो जाएगा और एक सप्ताह के भीतर एक नंबर पर भी। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि जीआरपी तथा स्टेशन अधीक्षक कार्यालय के शिफ्टिंग के लिए जगह का चयन हो चुका है। प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही शिफ्ट कर दिया जाएगा।  तीन दुकानों तथा पेएंडयूज का भी मामला है, उन्हें भी उचित स्थान मुहैय्या कराकर शिफ्ट कराना है। लेकिन इसके कारण काम नहीं रोका जाऐगा। दूसरे तरफ से बैरिकेडिंग चालू कर दी जाऐगी। स्टेशन अधीक्षक कक्ष में मीटिंग के बाद साइट निरीक्षण भी किया। तथा कंपनी को काम में तेजी लाने को कहा गया। मंडल अभियंता ने बताया कि कंपनी काम अच्छा कर रही है शेड्यूल के अनुसार काम हो रहा है और क्वालिटी का भी ख्याल रखा जा रहा है। क्वालिटी से कोई समझौता नहीं होगा। वरीय मंडल अभियंता ने कंपनी को तथा कंसल्टेंट को निर्देश दिया कि आप काम में तेजी लाऐं तथा कोई भी समस्या खड़ा हो रहा है तो स्टेशन अधीक्षक की अध्यक्षता में मीटिंग कराकर साईट विजिट कर संयुक्त रिपोर्ट बनवाकर भेजें। मैं मंडल रेल प्रबंधक तथा मुख्य परियोजना  प्रबंधक से चर्चा कर तुरंत समस्या का समाधान कराउंगा। लेकिन काम रूकना नहीं चाहिए। कोचिंग अधीक्षक ने पूछताछ केन्द्र के लिए सुझाव दिया, जिसे मान लिया गया। साइकिल मोटर साइकिल स्टैंड को तुरंत शिफ्ट करने का भी निर्देश दिया और प्रवेश द्वार को बंद करने का भी आदेश दिया।