
मॉडर्न शैक्षणिक संस्थान, नवादा के द्वारा संचालित सभी संस्थाओं में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बी एड कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, आईटीआई कॉलेज एवं नर्सरी से लेकर स्नातकोत्तर तक की शिक्षा प्रदान करने वाले सभी शाखाओं में आजादी का 79 वां राष्ट्रीय महोत्सव पूरे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सभी शाखाओं में वहां के प्राचार्य के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। वही कुंती नगर स्थित मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के प्रांगण में देशभक्ति गीतों से सजा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के पूर्व विद्यालय के प्राचार्य श्री गोपाल चरण दास जी के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। विद्यालय के गायन मंडली के द्वारा राष्ट्रगान, राष्ट्रीय गीत एवं झंडा गीत की मनोहारी प्रस्तुति दी गई ।इस अवसर पर मॉडर्न शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह दिन केवल तिरंगा फहराने का दिन नहीं है ,बल्कि उन सभी शहीदों को याद करने का दिन है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आजादी दिलाई। आज का यह समारोह हमें याद दिलाता है कि आजादी एक अधिकार ही नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी भी है।

हमें अपने कर्तव्यों को निभाते हुए देश को आगे बढ़ाना है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मॉडर्न के अलग-अलग शाखाओं से चुने गए छात्र-छात्राओं के द्वारा लोकगीत एवं देशभक्ति गीत से सजी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई । कार्यक्रम का आगाज संस्थान के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह, प्राचार्य गोपाल चरण दास एवं सभी विद्यालयों के उपप्राचार्य ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान की संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावकगण, बुद्धिजीवी वर्ग कार्यक्रम का आनंद लेते रहे।कार्यक्रम की शुरुआत माॅडर्न न्यू एरिया की दशम कक्षा की छात्राएं अनुराधा, अनुज्ञा, परी, प्रिया के द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति के साथ किया गया। नवम कक्षा के अमर आनंद एवं अभिनव आनंद के द्वारा मेरा रंग दे बसंती चोला गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई। मॉडर्न कुंती नगर के कक्षा तीसरी के सत्यम, अंशिका ,आलिया ,श्रेया, सुहानी के द्वारा ऐसा देश है मेरा गीत पर देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुति से कार्यक्रम में शामिल शामिल दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। न्यू एरिया की छठी कक्षा की रिद्धि, स्नेहिल, नंदिनी ,गुनगुन, दीक्षा, परिधि, जानवी के द्वारा सावन के गीत पपीहा के बोलिया जहर लागे पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी गई ।

न्यू मॉडर्न के तीसरी कक्षा के अक्षय ,रक्षिता, आरुषि ,याचिका ,गुलशन ,शिवानी, सोनाली, आराध्या के द्वारा जलवा तेरा जलवा गीत पर मनोहारी नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों को बांधे रखा। कुंती नगर पांचवी कक्षा की छात्राएं समीक्षा, प्रज्ञा ,वर्षा, आकाशी आर्या साहू, जिज्ञासा द्वारा बेटी हिंदुस्तान की जीत पर नृत्य प्रस्तुति देकर आंखों में आंसू ला दिया। पवन चले पुरवाई गीत पर रिद्धिमा साक्षी वंशिका रूही ने शानदार लोकगीत गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। विद्यालय की उभरते कलाकार अनुराधा ने एकल गीत में ए मेरे वतन के लोगों गीत पर त पर अपनी सुरीली आवाज से समां बांध दिया। मॉडर्न हिसुआ के तीसरी कक्षा के आदर्श एवं अतुल ने वक्त का परिंदा गीत पर सुंदर प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया। आठवीं कक्षा एवं ग्यारहवीं के स्वास्तिक ,सावन ,हर्ष, आदित्य, सार्थक ,राजवीर के द्वारा इंडिया वाले गीत पर देशभक्ति नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

बारहवीं की छात्रा सुप्रिया ,सिमरन ,अनन्या , सान्वी के द्वारा योद्धा बन गई मैं नृत्य की लुभावनी प्रस्तुति देकर दर्शकों की तालियां बटोरी । मंच संचालन का कार्य पीयूष, अभिनव ,सलोनी ,साक्षी ,उदिति ,मरियम ,अदिति ,आस्था ,आलोक , विनायक,सोनल, राजनंदनी, न्यासा, श्रेया ने किया।इस तरह से लगभग चार घंटे तक देश भक्ति गीत लोकगीत सावन के गीत कृष्ण जन्माष्टमी से जुड़े हुए गीतों की मनमोहक प्रस्तुति से दर्शक झूम उठे। अंत में सभी प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंधन के द्वारा मेडल पाने का सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं आभार के साथ किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मॉडर्न शैक्षणिक संस्थान के सभी शाखाओं के शिक्षक गण मनीष कुमार पांडेय,उमेश पांडेय, विपुल सिंह,धर्म प्रकाश, रोशन मिश्रा ,राकेश रोशन ,चंद्रदीप प्रसाद ,समीर सौरभ, रवि कुमार, बीएस तिवारी, राहुल कुमार, आशुतोष आनंद ,आशुतोष कुमार, इंद्रजीत मिश्रा, धीरज कुमार ,पवन कुमार, अंजना दीक्षित ,अनुमेहा कुमारी, वंदना कुमारी ,विस्मिता साहू ,रूपाली राणा, लकी कुमारी, प्राची कुमारी ,हनी कुमारी, नीलम कुमारी सहित नृत्य शिक्षक पुरुषोत्तम एवं संगीत शिक्षक अनिल कुमार विश्वकर्मा और पवन कुमार की सराहनीय भूमिका रही। अंत में प्रबंध निदेशक के द्वारा सबों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।