
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
रविवार को प्राचीन मंदिर श्री ठाकुरद्वारा परिसर से श्री कृष्ण जी की शोभायात्रा का समाजसेवियों द्वारा अलग अलग उदघाटन करने के बाद विधिवत शुभारंभ किया गया। यात्रा में राधा कृष्ण, भगवान शिव की झांकी के अलावा विभिन्न झांकियां दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई थी। इसके अलावा बैंड बाजे व भजन मंडली धर्मिक भजनों माध्यम से वातावरण को धर्ममय बना रहे थे। यात्रा का श्रद्धालुओं ने जगह जगह भव्य स्वागत किया जो कस्बे के विभिन्न स्थानों से होते हुए देर शाम मन्दिर परिसर में पहुँची जहाँ आरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित कर यात्रा का समापन किया गया। इस दौरान सभा के प्रधान चौधरी जयराज पँवार, पंडित दिग्विजय शर्मा, प्रदीप धीमान, चौधरी नक्षत्र पँवार, अरुण शर्मा, रविंद्र चौधरी, सजंय पँवार,अरविंद धीमान, अनिल भारद्वाज, राजू पांचाल, कुलबीर सैनी, धर्मेंद्र पँवार आदि का सहयोग रहा।