25 टीन रिफाइंड के खाली व 2 भरे हुए मिले
रामपुर मनिहारान
निरंतर मिल रही शिकायत के बाद एसडीएम के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पनीर की फैक्ट्री पर छापेमारी की। लगभग 10 कुंतल मिले नकली पनीर व दूध को नष्ट किया गया। वहीं रिफाइंड के 25 टीन खाली मिले जबकि दो टीन रिफाइंड के भरे हुए मिले।टीम ने सख्त कार्रवाई करते हुए कई नमूने सीज किए हैं जिससे नगर में हड़कम्प मच गया।
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
यह कहना गलत ना होगा कि खाद्य विभाग की घोर लापरवाही के चलते कस्बा पनीर का एक बड़ा हब बनकर रह गया है।गली मौहल्लों से लेकर हाईवे और प्रमुख मार्गों पर जगह-जगह पनीर के धंधे होते दिखाई देते हैं ।प्रशासन को मिल रही शिकायत पर एसडीएम सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में खाद्य रसद विभाग की टीम की टीम ने मोहल्ला कायस्तान स्थित कल्लरपुर रोड पर एक पनीर की डेरी पर छापेमारी की तो नगर में हड़कंप मच गया। टीम की माने तो मौके पर 10 क्विंटल पनीर नकली 8 कुंतल दूध 25 रिफाइंड के खाली टीन दो टीन रिफाइंड के भरे हुए मिले हैं। टीम ने सभी नकली पदार्थ मानते हुए पनीर व दूध को नष्ट कर दिया वही कई नमूने सीज कर जांच के लिए भेज दिए गए। टीम की इस कार्रवाई से नगर में पूरी तरह हड़कंप मच गया डेरी व्यवसाय से जुड़े लोग भागते दिखाई दिए। इस दौरान सहायक खाद्य आयुक्त सहारनपुर मंडल अशोक शर्मा, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी धनंजय शुक्ला, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुमन पाल,अमित कुमार, मुख्य सहायक आयुक्त पवन चौधरी आदि मौजूद रहे।