सहारनपुर/उप्र/डीएम, एसएसपी ने तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में समस्याएं सुनी।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



ब्यूरो रिपोर्ट सहारनपुर।


सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याओं को सुना। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता में शामिल है। प्राप्त शिकायतों को निर्धारित समय में संवेदनशीलता अपनाते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करें। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 37, पुलिस विभाग की 14, विद्युत विभाग की 06, बेसिक शिक्षा विभाग की 02, नगर निगम की 05, जिला पूर्ति विभाग की 04 एवं अन्य 09 कुल 77 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 3 मौके पर ही निस्तारित कर दी गयी। जिलाधिकारी ने आए हुए लोगों की शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि राजस्व संबंधी वादों का समय सीमा के अंदर निस्तारण किया जाए। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप जो समय सीमा समस्याओं के निस्तारण की दी गई है, उसी के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि निस्तारण के साथ-साथ लाभार्थी को संतुष्टी भी मिलनी चाहिए। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायत निस्तारण के प्रति संवेदनशीलता दिखाएं और मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए समस्याओं का समयबद्धता से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाने में लापरवाही न बरती जाए। उन्होने दिव्यांगजन अधिकारी, प्रोबेशन अधिकारी एवं समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि पात्रों को नियमानुसार समय से पेंशन एवं अन्य विभागीय योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसील दिवस में आई पुलिस संबंधी समस्याओं एवं शिकायतों का गुणवत्तापरक समय से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, डीएफओ शुभम सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, उपजिलाधिकारी सदर युवराज सिंह, तहसीलदार सदर अमित कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।