जहानाबाद -जिले में नल जल योजना की कराई जाएगी सर्वेक्षण।

Breaking news News बिहार


पेयजल बिहार मोबाइल ऐप के माध्यम से वस्तु स्थिति से होगा अवगत।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -मुख्य सचिव, बिहार सरकार के निर्देशानुसार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा संचालित हर घर नल का जल जलापूर्ति योजना का सर्वेक्षण 20 एवं 21 नवंबर 2024 को जहानाबाद जिले के 88 पंचायत में वार्डवार नामित/प्रतिनियुक्ति जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा।
बताते चलें कि पंचायत स्तर पर चल रही सरकारी की महत्वकांक्षी योजनाएं यथा – हर घर नल का जल योजना का 20 एवं 21 नवंबर 2024 को जांच स्थल पर हीं पेयजल बिहार मोबाइल ऐप के द्वारा सर्वेक्षण किया जाएगा। ऐप पर योजना की स्थिति की जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी। पेयजल सर्वेक्षण ऐप पर उपलब्ध विभिन्न मापदंडों के अंतर्गत सर्वेक्षण किया जाएगा, जैसे –
बंद की स्थिति में बंद का कारण –
बोरिंग फेल, मोटर जालना, स्टार्टर जलना, पाईप रिसाव, पाईप लाईन मिसलिकिंग, स्टेंडिंग में त्रुटि, बारंबार विद्युत समस्याएं जैसे हाई वोल्टेज या लो वोल्टेज इत्यादि। साथ ही स्वीकृति योजना में कुल ग्रह संयोजक की संख्या, परिवारों की संख्या जिन्हें अद्यतन जलापूर्ति दी जा रही है। वर्तमान में चालू गृह जल संयोजक की संख्या, प्रतिदिन कितनी बार जलापूर्ति दी जा रही है इत्यादि जानकारी उपलब्ध कराने है, ताकि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ हर एक व्यक्ति को मिल सके।


इस बात की जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे ने बताई कि सर्वेक्षण हेतु पूर्व में हीं उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। साथ हीं आधारभूत यथा- बोरिंग की स्थिति, मोटर की स्थिति, स्टाटर की स्थिति, विद्युत मीटर कार्यरत है, आई.ओ.टी. की स्थिति इत्यादि संरचनाओं से संबंधित की भी जाँच करते हुए पेयजल ऐप पर अपलोड किया जाएगा। साथ हीं साथ हर घर नल का जल योजना के अनुरक्षको का मानदेय भुगतान किया जा रहा है।

उन्होंने बताई कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिला अंतर्गत लगभग 70 प्रतिशत अनुरक्षकों का मानदेय भुगतान किया जा चुका है।
पेयजलापूर्ति के अनुश्रवण, मरम्मति एवं संपोषण संबंधित अपनी शिकायत एवं सुझाव टॉल फ्री नंबर 1800 1231 121 एवं एस.एम.एस./व्हाट्सऐप नंबर 8544429024 पर दर्ज करा सकते है।