चंपारण की खबर::”खेलो मोतिहारी” कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ होगा आज : दिव्यांशु भारतद्वाज

Breaking news News बिहार


मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
कल आगामी 28 फरवरी 2025 को “कौशिक फाउंडेशन” एवं ‘टीम दिव्यांशु भारद्वाज’ के संयुक्त प्रयास से “खेलों का महाकुंभ” के तहत “खेलो मोतिहारी” कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया जाएगा। यह कार्यक्रम नगर भवन, मोतिहारी के मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता के रूप में बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर के कुलपति शिशिर सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान अतिथि दीप प्रज्वलन करेंगे और खेलों की शुरुआत करेंगे।
“खेलो मोतिहारी” कार्यक्रम के तहत 7 प्रमुख खेलों का आयोजन किया जाएगा। जिनमें क्रिकेट, मैराथन, वॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्ती, बैडमिंटन और शतरंज शामिल हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन 28 फरवरी से 9 मार्च तक किया जाएगा, जो मोतिहारी के विभिन्न स्थानों पर आयोजित होगा।
इस होने वाले खेलों के कार्यक्रमों में क्रिकेट खेल नेहरू स्टेडियम, मोतिहारी में होगा।
वॉलीबॉल, कबड्डी और कुश्ती खेल नरसिंह बाबा मंदिर मैदान में होगी। वहीं शतरंज और बैडमिंटन खेल लुंबिनी भवन में होगी। जबकि मैराथन 9 मार्च की सुबह होगी।
यह महाकुंभ खेलों का आयोजन न केवल मोतिहारी के खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करेगा बल्कि युवाओं में खेलों के प्रति रुचि और समर्पण को भी बढ़ावा देगा।
संचालन समिति के सदस्यों में
अलोक चंद्र संजय सत्यार्थी अखिलेश्वर मिश्रा, शिवेंद्र कुमार, राजन सिंह, संजय पाण्डेय, मुकुल कुमार, राजन सिंह, सिद्धांत पटेल, विवेक सिंह, अभिषेक शाह, राकेश कुमार, अमन सारथी, पार्थ सारथी, सनी सिंह, कुमार सौरव, नमन सिंह इफ़्तेखर अहमद, रोहित सिंह ,अमन, सोनू कुमार पुष्कर कुमार सिंह, भानु कुमार, निप्पू नितेश कश्यप, अमित कुमार ,रविश कुमार ,अमन कुमार मुन्ना साहनी शामिल हैं।