चंपारण की खबर:महाकुंभ पर राजद एमएलसी का विवादित बयान, फैसल अली ने कहा-झूठा प्रचार कर लोगों को भीड़ में धकेला

Breaking news News बिहार


मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

राजेंद्र प्रसाद नगर भवन में गुरुवार को राजद के राष्ट्रीय महासचिव और एमएलसी फैसल अली पहुंचे। जहां उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। वहीं, एमएलसी फैसल अली ने महाकुंभ स्नान को लेकर विवादास्पद टिप्पणी भी की।उन्होंने कहा कि सरकार ने महाकुंभ को लेकर झूठा प्रचार किया है। फैसल अली ने कहा कि महाकुंभ 144 साल बाद नहीं, बल्कि हर 12 साल पर होता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने वहां उचित व्यवस्था नहीं की। झूठे प्रचार से पूरे देश के लोगों को प्रयागराज बुला लिया। इससे भारी अव्यवस्था फैली और कई लोगों की मौतें हुईं। बता दें कि वो एमएलसी बनने के बाद पहली बार मोतिहारी पहुंचे थे। जहां राजेंद्र प्रसाद नगर भवन में राजद कार्यकर्ताओं ने उनके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया था। कार्यक्रम में राजद की आंतरिक गुटबाजी भी सामने आई। बताया गया कि प्रदेश नेता उमाशंकर यादव ने शिकायत की कि पार्टी के विधायक और जिलाध्यक्ष कार्यकर्ताओं के फोन तक नहीं उठाते।राजद के पूर्व विधायक डॉ. संतोष कुशवाहा ने आरोप लगाया कि मोतिहारी लोकसभा सीट जानबूझकर वीआईपी के खाते में डाली गई।