रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
शनिवार को गोचर महाविद्यालय में “कौशल विकास” विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर ओमकार सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे स्किल्स पर लगन और मेहनत के साथ काम करें और अपने व्यक्तित्व को उन्नत व प्रगतिशील बनाने का काम करें। क्योंकि मेहनत व लगन से किये गए किसी भी कार्य में सफलता अवश्य प्राप्त होती है।
मुख्य वक्ता कु0 मायावती महाविद्यालय गौतमबुद्धनगर के प्रोफेसर दिनेश चन्द्र ने छात्र छात्राओं को भारत सरकार तथा अन्य संस्थानों द्वारा संचालित स्किल विकास के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि वे किस प्रकार इनमें हिस्सा लेकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं। कार्यशाला में ऑपरेशन मैनेजर अंशुल शर्मा ने डिजिटल मार्केट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए छात्रों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर जेपी सिंह ने भी अपने विचार रखे। कार्यशाला का संचालन प्रोफेसर राजवीर सिंह ने किया। इस दौरान डाक्टर सतेंद्र पंवार, डाक्टर विपिन कुमार, सुशील कुमार, बालेश कुमार सहित सभी संकायों के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।