
समस्तीपुर 28 जुलाई 2025
सरायरंजन प्रखंड के नरघोघी स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-2029 के नवप्रवेशित छात्रों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम सोमवार को शुरू हुआ। यह कार्यक्रम आगामी 02 अगस्त 2025 तक संचालित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को संस्थान के वातावरण, नियमों, सुविधाओं और शैक्षणिक संरचना से परिचित कराना है। इंडक्शन कार्यक्रम के प्रथम सत्र में संस्थान के प्राचार्य डॉ. आर. एम. तुगनायत ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं तथा तकनीकी शिक्षा के महत्व एवं संस्थान की उपलब्धियों से अवगत कराया। उन्होंने छात्रों को अनुशासन, परिश्रम और आत्मविकास के लिए प्रेरित करते हुए संस्थान के नियमों का पालन करने की अपील की। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. सोमलता कश्यप और नंदिनी प्रिया ने सभी नवप्रवेशित छात्रों का स्वागत किया और इंडक्शन कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर संस्थान के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों ने भी अपने-अपने विभागों की जानकारी दी। प्रथम कॉलेज के रजिस्ट्रार डॉ .धर्मजीत ने कॉलेज के एकेडमिक विभाग के नियम बताये। होस्टल वार्डन आशीष कुमार एवं शफ़क़ अज़ीज़ ने होस्टल की नियम की जानकारी दी।सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. मोहम्मद जिया हुसैन,मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के डॉ. दीपक मंडल,इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. कुमार सागर,कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. नीरज कुमार,इन सभी विभागाध्यक्षों ने शैक्षणिक गतिविधियों, प्रयोगशालाओं, पाठ्यक्रम संरचना, आंतरिक मूल्यांकन प्रणाली तथा छात्रों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की जानकारी साझा की।यह इंडक्शन कार्यक्रम छात्रों के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए विभिन्न गतिविधियों, कार्यशालाओं, प्रेरणात्मक सत्रों और औद्योगिक विशेषज्ञों के व्याख्यानों से समृद्ध होगा। संस्थान द्वारा आयोजित यह इंडक्शन कार्यक्रम नवप्रवेशित छात्रों को एक बेहतर शैक्षणिक यात्रा की ओर मार्गदर्शित करेगा।