जहानाबाद में चोरों का बढ़ता आतंक से लोगों में दहशत का उत्पन्न हुआ महौल चार बंद घरों से चोरों ने लाखो रुपए जेवरात सहित अन्य किमती समानों की चोरी कर दिया घटना का अंजाम।

Breaking news News बिहार

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद – इन दिनों लगातार चोरों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है,और बंद घरों का निशाना साधते हुए घटना का अंजाम देने में सक्षम हो रहा है।
हालांकि पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं रात में सघन गतिविधियां तेज करते हुए सभी पुलिस पदाधिकारी को एलर्ट रखें हूए है, फिर भी चोरों की बढ़ती सक्रियता से आम आवाम दहशत के साए में है।और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर शहरवासियों को सवाल पैदा होता दिख रहा है।
ताजा मामला जहानाबाद शहरी क्षेत्र के आर्य समाज मुहल्ला एवं च॑द्रव॑शी नगर मुहल्ला में बीते मंगलवार की रात्रि में चार बंद घरों को चोरों ने निशाना बनाया, और लाखों रुपए के जेवरात सहित अन्य किमती समानों एवं नगदी रुपए लेकर फरार हो गया।
इस घटना को लेकर मुहल्ले वासियों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार चोरों द्वारा बंद घरों का निशाना तब बनाया गया,जब गृह स्वामी घर में ताला बंद कर किसी काम से बाहर गए हुए थे। और इधर चोरों ने बंद घरों का ताला तोड़ इत्मिनान से सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी रुपए लेकर फरार हो गया।
वही स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते एक माह से चोरों द्वारा बंद घरों का निशाना बनाकर चोरी का घटना का अंजाम दिया जा रहा है, लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने में सफल नहीं हो पा रही है।शहर वासियों को पुलिस पर से विश्वास उठता जा रहा है, तथा सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है।