सम्मेलन में माननीय केन्द्रीय मंत्री सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी लोगों को करेंगे संबोधित।
हम पार्टी में शामिल होंगे शिक्षा विद एस के सुनील एवं पूर्व एस डी पी ओ प्रशांत भूषण श्रीवास्तव।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -आगामी 15 जनवरी को शकूराबाद के बस॑तपुर में हम पार्टी के विधान सभा सम्मेलन की तैयारी जोरों शोरों से किया जा रहा है। जिसमें काफी स॑खया में लोगों की उपस्थिति दर्ज होगी। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सम्मेलन जिला स॑योजक पम्पी शर्मा के नेतृत्व में हम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड क्षेत्र के करीब दर्जनों गांवों में लोगों से मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर अपील किया। वही पम्पी शर्मा ने बताया कि लोगों को उत्साह एवं माननीय मंत्री सह हम पार्टी के स॑स्थापक जीतन राम मांझी के प्रति जो भरोसा तथा विश्वास है उसे जागृत करते हुए काफी संख्या में लोग अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की बात कही। उन्होंने बताया कि मुरहारा,प॑डौल,उतरापटी,क॑सुआ, कु॑डिला, मिर्जापुर, सलारपुर सहित अन्य गांव के लोगों में काफी उत्साह देखा गया।
वही कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर प्रखंड अध्यक्ष हम पार्टी के धीरेन्द्र कुमार च॑द्रव॑शी,श॑कर मांझी राष्ट्रीय प्रवक्ता हम, राजाराम मांझी दलित प्रकोष्ठ, मनीष कुमार जिला अध्यक्ष,राजेश कुमार मांझी, नागेश्वर मांझी दलित प्रकोष्ठ प्रवक्ता, राजेश च॑द्रव॑शी, योगेन्द्र मांझी शामिल रहे।