शेखपुरा: ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक, डीएम एसपी रहे मौजूद 54 जगह पर मजिस्ट्रेट की होगी तैनाती, भारी संख्या में पुलिस बल भी रहेंगे तैनात

Breaking news बिहार



रंजन कुमार ब्यूरो शेखपुरा

शेखपुरा जिला में ईद-पर्व को लेकर शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाये जाने हेतु जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले के जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की गई पर्व के अवसर पर जिलान्तर्गत 54 प्रमुख स्थलों को चिह्नित कर सभी स्थलों के लिए अलग-अलग दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है साथ ही सभी थाना के अध्यक्षों को भी अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहने एवं सतत निगरानी रखने का निदेश दिया गया है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित थानाघ्यक्ष को अपने-अपने प्रखंड स्तर पर विधि व्यवस्था का संपूर्ण प्रभारी बनाया गया है जो अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए विधि व्यवस्था की स्थिति पर कड़ी निगरानी रखते हुए समय-समय पर इसकी स्थिति से जिला प्रशासन शेखपुरा को भी अवगत कराते रहने का निर्देश दिया गया अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा मो॰-9473191402 एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेखपुरा मो॰-9431800023 विधिव्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे जबकि अपर समाहर्ता शेखपुरा मो॰-7004622556 एवं पुलिस उपाधीक्षक (मु ०) मो० 8544428445 विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे विधि व्यवस्था संबंधी किसी भी प्रकार की सूचना के लिए जिलास्तर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के प्रभार में नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या- 06341-223333 स्थापित किया गया है जो 24 घंटा संचालित रहेगा उप विकास आयुक्त शेखपुरा इसके वरीय प्रभार प्रभार में रहेंगे सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र का दैनिक खैरियत प्रतिवेदन से प्रतिदिन 3 बजें एवं 6 बजें तक जिला नियंत्रण कक्ष को सूचित करते हुये अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भी उपलब्ध करायेंगे जिसे समेकित कर जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक शेखपुरा को भी अवगत कराने का निदेश दिया गया है जिला पदाधिकारी महोदया द्वारा जिलान्तर्गत ईद-उल-फितर 2024 पर्व के दरम्यान विद्युत आपूर्ति साफ सफाई पेयजल की समुचित व्यवस्था करने का निदेश दिया गया एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी थानाध्यक्षों को आवश्यकतानुसार फ्लैगमार्च करने एवं ग्रामीण पुलिस को तैयार रहने का निदेश दिया गया उन्होने सभी जिलावासियों से ईंद पर्व को भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। उन्होने जन प्रतिनिधियों से भी सहयोग की अपील की चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए पर्व को शांतिपूर्वक मनायें। आगामी लोक सभा आम निर्वाचन के लिए जिले के दोनो विधानसभा में दिनांक 19 अप्रैल 2024 को लोकतंत्र के पर्व के अवसर पर अपने मताधिकार का भी प्रयोग करने की अपील जिले के सभी मतदाताओं से की गई बगैर सक्षम प्राधिकार के अनुमति के किसी भी प्रकार का जुलूस आदि नहीं निकालेंगे अन्यथा संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी जिला पदाधिकारी ने सभी नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारियों प्रखंड विकास पदाधिकारियां को सभी मस्जिदों के आस-पास साफ-सफाई आदि की समुचित व्यवस्था करेंगे किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला अग्निशमन पदाधिकारी को अग्निशमन यंत्र नियंत्रण कक्ष के निकट एवं सिविल सर्जन को अपने चलन्त चिकित्सा दल एम्बुलेंस चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों के साथ तैयार रखने का निदेश दिया गया है। प्रखंड स्तर पर भी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को नियंत्रण कक्ष स्थापित करने एवं नोडल पदाधिकारी नामित करने का निदेश जिला पदाधिकारी महोदया द्वारा दिया गया है डी॰जे॰ बजाने को पूर्ण रुप से प्रतिबंधित किया गया है बैठक में पुलिस अधीक्षक उप विकास आयुक्त अपर समाहर्ता अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं सभी वरीय उप समाहर्ता के साथ-साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारीगण समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थें।