
सरायरंजन/समस्तीपुर
,सरायरंजन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में सोमवार को तीसरी सोमवारी के अवसर पर हर-हर महादेव की जयकारों से गुंजायमान रहा। क्षेत्र के मंदिरों में सुबह चार बजे से हीं श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक करना शुरू कर दिया। क्षेत्र के मंदिरों में जलाभिषेक के लिए रविवार की शाम में श्रद्धालुओं ने सिमरिया,चमथा गंगा घाट से जल लाकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।इस अवसर पर बोल बम सेवा समितियों ने बम सेवा के लिए क्षेत्र के खजुरी, नरघोघी, चकवा, पतैली, सरायरंजन बाजार, सरैया में सेवा समितियों ने सेवा की। सेवा समितियों ने बम के लिए पानी,चाय , बिस्कुट, फल , फूल,दूध, जूस आदि से सेवा की। इस दौरान समितियों ने क्षेत्र के हर चौक चौराहों पर लाइट के लिए जरनेटर की व्यवस्था कर रखी थी। क्षेत्र के सरायरंजन बाजार स्थित बाबा भोलेनाथ की मंदिर, मुसरीघरारी में शिव मंदिर, तिसवारा हरिलोचनपुर स्थित श्रीराम जानकी बाबा भोलेनाथ मंदिर, खजुरी, बृजेश्वर धाम मंदिर महादेव मंदिर इसके अलावे मोरवा स्थित खुदनेश्वर महादेव मंदिर में सुबह चार बजे से जलाभिषेक का कार्यक्रम शुरू किया।
जलाभिषेक को लेकर मंदिरों में हर हर महादेव की जयकारों से गुंजायमान रहा। इस मौके पर रात एवं दिन में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।