मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
देश के सबसे बड़े लीची उत्पादक परिक्षेत्र पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी में 17 वां लीचीपुरम उत्सव काफी भव्य एवं दर्शनीय होगा। यह कार्यक्रम अप्रैल माह में 12 से 14 अप्रैल को आयोजित होगा। उत्सव के आयोजन को लेकर आज राजकीय तिरहुत उच्च विद्यालय के प्रांगण में सत्यदेव राय आर्य की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इसमें वक्ताओं ने एक स्वर से उक्त तिथि को आयोजन पर अपनी मुहर लगाया। आयोजन से पूर्व एक स्वास्थ्य शिविर लगायी जाएगी, जिसमें आंख, दांत, चर्म रोग के अलावा एक फिजिशियन की सेवा लोगों को मिलेगी। ताकि मधुमेह एवं हृदय रोग के रोगियों की जांच हो सके। इसके अलावा जिला प्रशासन के सहयोग से कृषि विज्ञान केन्द्र पीपरा कोठी, राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केन्द्र मुजफ्फरपुर एवं जिला बागवानी विभाग के माध्यम से लीची किसानों एवं व्यापारियों के लिए कार्यशाला का आयोजन कराया जाएगा। लीचीपुरम उत्सव समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिन्हा ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर जनवरी माह में आयोजित होगी। फ़रवरी में कार्यशाला होगी। तीन दिवसीय उत्सव का आयोजन 12 से 14 अप्रैल को किया जाएगा। कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री शिक्षा मंत्री सुनील कुमार एवं कृष्णनंदन पासवान को उद्घाटनकर्ता के रूप में आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा जिले के विधायक एवं जिला परिषद अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। वहीं समापन कार्यक्रम के लिए पटना के खान सर को आयोजन में आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है। 13 अप्रैल को प्रशासनिक स्तर के बड़े पदाधिकारी को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करने के लिए कमेटी गठित की गई है। मौके पर सुधीर कुमार सिन्हा, सुदिष्ट नारायण ठाकुर, राकेश कुमार पाठक, बीके वीरेंद्र, शंकर प्रसाद कुशवाहा, हामिद रजा, सफी अहमद, संजय कुमार सिंह, गुड्डू कुमार, मंजय चौरसिया, बच्चा ठाकुर, मोहम्मद कादिर सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।